इरफान पठान हैं क्रिकेट की दुनिया के असली जौहरी, हार्दिक पांड्या से लेकर उमरान तक IPL को दिए ये 4 धुरंधर.
टी नटराजन के स्थान पर हैदराबाद सनराइजर्स में शामिल किए गए उमरान मलिक ने पहले ही मैच में तूफानी गेंदबाजी कर सबको प्रभावित कर दिया. उन्होने बुद्धवार को 153 की रफ्तार से गेंद फेंकी. जिसके साथ वही वह आईपीएल में सबस तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय भी बन गए हैं.
उमरान मलिक की चौंतरफा तारीफ हो रही है साथ ही लोग इरफान पठान की भी तारीफ कर रहे हैं. इरफान पठान आईपीएल को कई धुरंधर खिलाड़ी दे चुके हैं. इसमें हार्दिक पांड्या से लेकर उमरान तक शामिल हैं.
इरफान पठान जब से कश्मीर क्रिकेट बॉर्ड के कोच बने हैं तब कश्मीर के कई प्रतिभान खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं. इसमें अब्दुल समद और रासिख सलम शामिल हैं. रासिख सलम 2019 में मुम्बई इंडियंस के लिए खेले थे. उन्हे तराशने का काम इरफान पठान ने ही किया था. वहीं समद को भी इरफान पठान के मेंटर होने का फायदा मिला.
टीम इंडिया के हरफनमौला ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या का नाम 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के वीवीएस लक्ष्मण को इरफान पठान ने ही सुझाया था.
घरेलू क्रिकेट के शुरुआती दिनों में हार्दिक पांड्या के पास अपना खुद का बल्ला भी नहीं था. उन्होंने 2014 में विजय हज़ारे ट्रॉफी के दौरान इरफान पठान से उनका बैट मांगा और पठान ने इस युवा खिलाड़ी की मदद अपना बैट दे कर की थी.