उमरान मलिक ने पहले ही मैच में अपनी रफ़्तार से कई रिकॉर्ड बना डाले.
हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में खेल रहे उमरान मलिक को अभी से ही लंबी रेस का घोड़ा कहा जा रहा है. कश्मीर के उभरते युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक कभी 500 रुपए लेकर टेनिस की गेंद से क्रिकेट खेला करते थे.
वहीं आज उमरान मलिक आईपीएल की नई सनसनी बन गए हैं. यहां (आईपीएल) एक मैच ने इस खिलाड़ी को शिखर पर पहुंचा दिया है. डेब्यू मैच के बाद ही हर कोई इस (उमरान मलिक) रफ्तार के सौदागर की बात कर रहा है.
इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें मलिक का इमोशनल साइड देखने को मिल रहा है.
परिवार का संदेश सुन भावुक हुआ रफ्तार का राजा उमरान मलिक
इस स्तर तक पहुंचने के लिए हर खिलाड़ी के परिवार का बहुत बड़ा योगदान होता है. कश्मीर के युवा स्पीड स्टार उमरान मलिक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है जिसकी बदौलत आज वो इस मुकाम तक आए हैं.
*सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक के डेब्यू मैच से पहले का एक वीडियो साझा किया.
*वीडियो में मलिक के माता-पिता और परिवार के बाकी अन्य लोग उमरान मलिक को मैच के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.
*परिवार वालों के संदेश सुनकर रो पड़े कश्मीर के युवा और उभरते हुए स्पीड स्टार उमरान मलिक