Babar century: बाबर हयात (Babar Hayat) ने बल्ले से कोहराम मचा दिया है. बाबर का बल्ला गेंदबाजों के खिलाफ जमकर बरसा. उन्होंने 44 गेंदों में नॉटआउट 105 रन ठोक दिए हैं. हॉन्गकॉन्ग की तरफ से खेलते हुए उन्होंने हॉन्गकॉन्ग ए के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. हॉन्गकॉन्ग त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले के लिए दोनों टीमें मैदान पर उतरी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी निजाकत खान की अगुआई वाली हॉन्गकॉन्ग ने बाबर के तूफान के दम पर 50 ओवर में दो विकेट पर 439 रन ठोक दिए.
खराब शुरुआत के बाद हॉन्गकॉन्ग की तरफ से अंश, कप्तान निजाकत और बाबर तीनों ने सेंचुरी लगाई. अंश ने 135 गेंदों में 169 रन ठोके. कप्तान निजाकत और बाबर के बीच जबरदस्त साझेदारी हुई और दोनों आखिरी गेंद तक क्रीज पर जमे रहे. कप्तान निजाकत 104 गेंदों में 131 रन बनाकर नॉटआउट रहे, जबकि बाबर 44 गेंदों में 105 रन बनाकर नॉटआउट रहे. बाबर ने अपनी तूफानी पारी में 84 रन तो बाउंड्री से ही जोड़ लिए. उनकी स्ट्राइक रेट 238.63 की रही.
बाबर इसी के साथ फॉर्म में भी लौटआए हैं. पिछले कुछ महीनों से वो खराब फॉर्म में जूझ रहे थे. इससे पहले पिछली 10 पारियों में 49 रन की पारी उनकी बेस्ट इनिंग रही. जबकि पांच बार तो वो दोहरे आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए थे. हॉन्गकॉन्ग ए के गेंदबाज अनस खान को महज एकमात्र सफलता मिली. उन्होंने अंश को 169 रन पर आउट किया था, जबकि सलामी बल्लेबाज मार्टिन रन आउट हो गए थे.