Home SPORTS साई किशोर ने 8 विकेट लेकर मचाई सनसनी, KKR के बैटर ने ठोका तिहरा शतक, तमिलनाडु की धांसू जीत

साई किशोर ने 8 विकेट लेकर मचाई सनसनी, KKR के बैटर ने ठोका तिहरा शतक, तमिलनाडु की धांसू जीत

0
साई किशोर ने 8 विकेट लेकर मचाई सनसनी, KKR के बैटर ने ठोका तिहरा शतक, तमिलनाडु की धांसू जीत

Ranji Trophy 2023-24 के चौथे राउंड के तीसरे दिन शेष 18 मुकाबलों का खेल हुआ, जिसमें से 8 मैचों में नतीजा सामना आया। चौथे राउंड में कई प्रमुख खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया| प्रमुख खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो, मुंबई के शिवम दुबे ने भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। आइये एक नजर डाले प्रमुख मैचों पर-

Tamil Nadu vs Chandigarh, Elite Group C

कोयम्बटूर (SNR College Cricket Ground, Coimbatore) में खेले गये मैच में तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को एक पारी और 293 रनों के विशाल अंतर से हराया। पहली पारी में पिछड़ने के बाद अपनी दूसरी पारी में चंडीगढ़ 206 रन बनाकर ढेर हो गई और तमिलनाडु की विशाल बढ़त को खत्म नहीं कर पाई। तमिलनाडु की तरफ से तिहरा शतक जड़ने वाले नारायण जगदीसन (321) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच में साईं किशोर (Ravisrinivasan Sai Kishore) ने सबसे अधिक 8 विकेट चटकाए|

Mizoram vs Meghalaya, Plate

Lal Bahadur Shastri Stadium, Vallabh Vidyanagar, Anand स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मिजोरम के 359 के जवाब में मेघालय ने 281 का स्कोर बनाया। अपनी दूसरी पारी में मिजोरम ने 237/9 का स्कोर बनाकर 315 की बढ़त बना ली थी। ’12th Fail’ फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा ने सीजन का पांचवां शतक बनाया। अग्नि चोपड़ा ने पहली पारी में 105 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भी 101 रनों की पारी खेली।

1 Agni Chopra, 4 मैच, 8 पारी, 767 रन, 95.88 औसत, 111.81 स्ट्राइक रेट, 101 चौके, 19 छक्के|