Home SPORTS 11 छक्के लगाकर 37 गेंदों पर ठोका था शतक, लेकिन इस बल्लेबाज को कोहली नहीं दे रहे डेब्यू का मौका

11 छक्के लगाकर 37 गेंदों पर ठोका था शतक, लेकिन इस बल्लेबाज को कोहली नहीं दे रहे डेब्यू का मौका

0
11 छक्के लगाकर 37 गेंदों पर ठोका था शतक, लेकिन इस बल्लेबाज को कोहली नहीं दे रहे डेब्यू का मौका

आईपीएल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है.

आरसीबी 12 में से 8 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. हांलकी इसके बावजूद टीम का एक जबरदस्त हिटर बल्लेबाज अभी तक बेंच पर बैठकर अपने डेब्यू मैच का इंतजार कर रहा है.

हम बात कर रहे हैं विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद अज़हरूद्दीन की जिसे आईपीएल 2021 की नीलामी में आरसीबी ने 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा था, लेकिन हैरानी की बात ये है कि विराट कोहली ने उन्हें मौजूदा सीजन में एक बार भी बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 2021 में मुंबई के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलते हुए 37 गेंदों में शतक ठोका था. उन्होने इस मैच में अजहर ने 54 गेंदों पर 137 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस दौरान 9 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के लगाए थे.

इसके अलावा आईपीएल के दूसरे फेज़ से पहले इंट्रा स्क्वाड मैच में भी उन्होने अपनी आतिशी पारी से सबका दिल जीता था. उन्होने 43 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 66 रन बनाए थे. हांलकी इस शानदार प्रदर्शन का अब तक उन्हे फायदा नहीं मिला है.

इसकी वजह आरसीबी के पास पहले से ही मौजूद एबी डिविलियर्स जैसा स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज है जिन्हें रिप्लेस किया जाना तकरीबन नामुमकिन है. इसके अलावा एक्स्ट्रा विकेटकीपर के तौर पर विराट कोहली ने केएस भरत को 5 मैचों में मौका दिया. यही वजह है कि मोहम्मद अजहरुद्दीन अब तक आईपीएल डेब्यू नहीं कर पाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here