Home SPORTS 85 छक्के-चौके, 48 ओवर में 529 रन, एक तिहरा शतक-एक शतक, टूटे 90 साल के रिकॉर्ड, रणजी में टेस्ट का बना मजाक

85 छक्के-चौके, 48 ओवर में 529 रन, एक तिहरा शतक-एक शतक, टूटे 90 साल के रिकॉर्ड, रणजी में टेस्ट का बना मजाक

0
85 छक्के-चौके, 48 ओवर में 529 रन, एक तिहरा शतक-एक शतक, टूटे 90 साल के रिकॉर्ड, रणजी में टेस्ट का बना मजाक

Ranji Trophy 2023-24: हैदराबाद (NexGen Cricket Ground, Hyderabad) में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मुकाबले (Hyderabad vs Arunachal Pradesh, Plate) में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने बल्ले से ऐतिहासिक तिहरा शतक जड़ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने अपने बल्ले से तिहरा शतक ठोक कई पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में हैदराबाद के ओपनर तन्मय अग्रवाल ने बल्ले से तहलका मचा दिया। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने महज 160 गेंदों पर 33 चौके और 21 छक्कों की मदद से 323 रन बनाए। मुकाबले के पहले दिन तन्मय अभी भी क्रीज पर नाबाद हैं। इस मैच में तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने रिकॉर्ड 147 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया।

तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) के द्वारा लगाया गया यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक है। इसके अलावा तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) भारत के ओर से सबसे तेज फर्स्ट क्लास दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने 119 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया।

तन्मय अग्रवाल ने अपनी पारी में अब तक 21 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) अब रणजी ट्रॉफी इतिहास में एक मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) से पहले रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में इतने ज्यादा छक्के कभी किसी ने नहीं लगाये थे।

Image

तन्मय अग्रवाल मैच के दूसरे दिन अपने बल्ले से और भी कई रिकॉर्ड तोड़ने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है उसे देख हर कोई दंग रह गया। अपनी बल्लेबाजी में अभी तक तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) 54 गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचा चुके हैं। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) की पारी के दमपर हैदराबाद ने अब तक महज 48 ओवर में 1 विकेट के नुकसान 529 रन का स्कोर बना लिया हैं। इस मैच में तन्मय के अलावा कप्तान राहुल सिंह ने भी 185 रनों की शतकीय पारी खेली।