अपने देश का प्रतिनिधित्व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी खिलाड़ी करना चाहते हैं.
क्रिकेट के क्षेत्र में बहुत कम खिलाड़ियों को ये सौभाग्य हासिल हो पता है. हालांकि अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने दो देशों की तरफ से क्रिकेट खेला. कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिन्होंने एक टीम से कुछ सालों तक खेलने के बाद दूसरे देश से भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है.
दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी इंग्लैंड में जाकर खेले हैं. इसके अलावा भी अन्य देशों से कुछ खिलाड़ी भी अपने देश से अलग दूसरे देशों की तरफ से क्रिकेट खेले हैं. हाल ही में एक देश से खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे देश से खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एक नाम दक्षिण अफ्रीका के डेविड विसे का है.हाल ही में डेविड विसे ने यूएई टी20 बैश में नामीबिया के लिए यूएई के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला. आपको बता दें डेविड विसे से पहले 9 खिलाड़ियों ने दो देशों की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टी20 प्रारूप खेला है. आइये जानते हैं इनके बारे में-
दो देशों से अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची
इजातुल्लाह दौलतजई (अफगानिस्तान, जर्मनी)
एड जॉयस (इंग्लैंड, आयरलैंड)
बॉयड रैंकिन (आयरलैंड, इंग्लैंड)
रूलोफ वैन डर मर्व (दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड्स)
मार्क चैपमैन (हांगकांग, नीदरलैंड्स)
जेवियर मार्शल (वेस्टइंडीज, यूएस)
ल्युक रोंकी (ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड)
डर्क नैन्स (नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया)
हेडन वॉल्श जूनियर (यूएस, वेस्टइंडीज)
डेविड विसे (दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया)टी 20