Home SPORTS Ranji Trophy: उमरान मलिक-रोहित शर्मा का धमाल, अब्दुल समद की धुआंधार पारी, मुंबई-जम्मू कश्मीर की जीत

Ranji Trophy: उमरान मलिक-रोहित शर्मा का धमाल, अब्दुल समद की धुआंधार पारी, मुंबई-जम्मू कश्मीर की जीत

0
Ranji Trophy: उमरान मलिक-रोहित शर्मा का धमाल, अब्दुल समद की धुआंधार पारी, मुंबई-जम्मू कश्मीर की जीत

Ranji Trophy 2023-24 के तीसरे राउंड का समापन सोमवार को हुआ. तीसरे राउंड के चौथे दिन शेष नौ मुकाबले खत्म हुए. कुछ टीमों को बड़ी जीत मिली, तो कुछ टीमों को बड़े अंतर से हार भी झेलनी पड़ी. वहीं खराब रोशनी के कारण कई मैच ड्रॉ भी हुए. प्रमुख खिलाड़ियों में असम के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने 54 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली. वहीं तिलक वर्मा ने भी शानदार पारी खेली. जम्मू कश्मीर के रोहित शर्मा ने गेंद से धमाल मचाया.

Kerala vs Mumbai, Elite Group B

ग्रुप बी में मुंबई के खिलाफ 327 के लक्ष्य का पीछा करते हुए केरल की टीम महज 94 पर सिमट गई. इस तरह से केरल की टीम 232 रनों से मुकाबला हार गई. कप्तान संजू सैमसन ने 15* रन बनाये. वहीं मुंबई की तरफ से शम्स मुलानी ने सबसे अधिक 5 विकेट झटके. मुंबई के मोहित अवस्थी (7/57 और 32) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Odisha vs Jammu and Kashmir, Elite Group D

ग्रुप डी में ओडिशा के खिलाफ जम्मू एंड कश्मीर ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. चौथी पारी में 149 के लक्ष्य को जम्मू एंड कश्मीर ने अब्दुल समद की 66 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच में कश्मीर की तरफ से उमरान मलिक ने तीन विकेट और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 7 विकेट हासिल किये.