Paarl Royals vs Joburg Super Kings, 9th Match: बौलेंड पार्क (Boland Park, Paarl) में खेले गये SA20 के 9वें मैच (Paarl Royals vs Joburg Super Kings, 9th Match) में पार्ल रॉयल्स ने जोबर्ग सुपर किंग्स को 7 विकेट से शिकस्त दी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम 19.5 ओवर में महज 134 रन पर सिमट गई। जवाब में पार्ल रॉयल्स ने टार्गेट को 14.1 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर जीत दर्ज की। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
Paarl Royals vs Joburg Super Kings, 9th Match
टूर्नामेंट के नौवें मैच में पहले जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीता और बैटिंग करने काफैसला किया| हालांकि प्लेसिस का ये निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले खेलने उतरी किंग्स की टीम की शुरुआत काफी खराब रही| रॉयल्स की गेंदबाजी के सामने सिर्फ 30 रन तक ही तीन विकेट गिर गए। अनुभवी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स 8 और कप्तान फाफ डू प्लेसी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं चौथे क्रम के बल्लेबाज वेन मैडसन खाता भी नहीं खोल सके।
पहले खेलते हुए 85 रन तक टीम के 7 खिलाड़ी आउट हो चुके थे| हालांकि युवा बैटर ल्युइस डी प्लोय एक छोर पर टिके हुए थे। Leus du Plooy ने 43 गेंद पर 7 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के की मदद से 71 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रॉयल्स की तरफ से लुंगी एन्गिडी ने सिर्फ 17 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किये।
जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सिर्फ 15 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय विलियम्स की गेंद पर आउट हो गए। जेसन रॉय केवल पांच ही रन बना सके। हालांकि इसके बाद जोस बटलर (Jos Buttler) और विहान लुब्बे ने दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 87 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया।
तीसरे क्रम के बल्लेबाज लुब्बे ने 30 गेंद पर 3 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए, जबकि जोस बटलर (Jos Buttler) ने 37 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 70 रनों की पारी खेली| दोनों ने मिलकर कर टीम को आसानी से जीत दिला दी। सुपर किंग्स की तरफ से अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।