Home SPORTS IND vs AFG: कोहली पर हुई पैसों की बारिश, शिवम दुबे-अक्षर पटेल हुए मालामाल, जायसवाल की चमकी किस्मत

IND vs AFG: कोहली पर हुई पैसों की बारिश, शिवम दुबे-अक्षर पटेल हुए मालामाल, जायसवाल की चमकी किस्मत

0
IND vs AFG: कोहली पर हुई पैसों की बारिश, शिवम दुबे-अक्षर पटेल हुए मालामाल, जायसवाल की चमकी किस्मत

Afghanistan tour of India, 2024: भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium, Indore) में टी20 सीरीज का दूसरा खेला गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। India vs Afghanistan, 2nd T20I में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 173 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा| टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की तूफानी पारियों की बदौलत 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया| जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

India vs Afghanistan, 2nd T20I

पहले खेलने उतरे अफगानिस्तान की टीम की तरफ से 20 रनों के स्कोर पर रहमनुल्लाह गुरबाज रवि बिश्नोई का शिकार बने। सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 14 रन बनाए। इसके बाद दूसरे ओपनर और कप्तान इब्राहिम जादरान भी केवल 8 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। अजमतुल्लाह ओमरजाई भी ज्यादा कमाल नहीं दिख सके और 2 रन बनाकर शिवम दुबे की गेंद पर पवेलियन लौटे। गुलबदीन नैब ने जबरदस्त अर्धशतक जमाया और 57 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद आउट हो गए। नैब ने अपनी पारी में 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाये। भारत के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 व अक्षर पटेल ने 2 विकेट अर्जित किये।

जवाब में अफगानिस्तान द्वारा दिये गए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद अरसे बाद टीम में वापसी कर रहे विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने 57 रनों की साझेदारी की। विराट कोहली ने 16 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 29 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

तीसरे विकेट के लिए जायसवाल ने शिवम दुबे के साथ तूफानी साझेदारी की। दुबे और जायसवाल दोनों ने मिलकर 42 गेंदों पर 92 रन जोड़े। यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंदों पर 5 चौके व 6 छक्कों की मदद से 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं शिवम दुबे ने 32 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 63 रन बनाए।

1st to Play

150 ODIs – Allan Border
150 Tests – Allan Border
150 T20Is – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮*

IND vs AFG दूसरे टी 20 की अवार्ड लिस्ट-

  • Dream11 Game Changer of the Match: शिवम दुबे
  • SBI Life Apne Liye Apno K Liye: यशस्वी जायसवाल
  • Atomberg Smart Saver of the Match: विराट कोहली
  • IDFC First Bank Player of the Match: अक्षर पटेल