आवेश ने 5 महीने पहले आईपीएल के इसी सीजन में धोनी को बोल्ड किया था.
आईपीएल 2021 में 50वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला गया. इस मैच में दिल्ली के आंत्रमण पर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी.
दुबई में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई की तरफ से अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. उन्होने 43 गेंदो का सामना करते हुए 5 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा उथप्पा ने 19, धोनी ने 18 और गायकवड़ ने 13 रन बनाए.
दिल्ली की तरफ अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए. जबकि आवेश खान, नोतर्जे और आर अश्विन को एक-एक विकेट मिला.
आवेश ने बनाए कई रिकॉर्ड
आवेश खान ने मैच में एक लिया लेकिन उन्होने कई रिकॉर्ड पर अपना नाम दर्ज करा लिया. आवेश ने 4 ओवर में 32 रन दिए.
1- आवेश खान के आईपीएल 2021 में 22 विकेट हो गए हैं. उन्होने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शमी, सिराज जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया.
2- आवेश ने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुनाफ पटेल (14 मैच में 21 विकेट) को पीछे छोड़ दिया. मुनाफ ने 2011 में यह कारनामा किया था.
3- आवेश एक ही सीजन में धोनी को दो बार आउट करने वाले आईपीएल के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले प्रज्ञान ओझा (2009), जहीर खान (2011), वरूण (2018) ने ऐसा किया है.