VIDEO: मोहम्मद सिराज पर फैंस ने की पैसों की बारिश, मियां भाई ने लुटी महफ़िल, AIMIM विधायक के साथ….

Mohammed Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा बेहद ही शानदार और यादगार रहा. Mohammed Siraj ने अफ्रीका में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 9 विकेट हासिल किये. टेस्ट श्रंखला में सिराज (Mohammed Siraj) सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पायदान पर रहे. आपको बता दें टॉप 3 में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा.

टेस्ट श्रृंखला में यादगार प्रदर्शन करने के बाद सिराज साउथ अफ्रीका से स्वदेश लौट आए हैं. हैदराबाद लौटते ही स्टार गेंदबाज Mohammed Siraj पर उनके फैंस ने जमकर नोटों की बारिश की. 29 वर्षीय Mohammed Siraj इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे. आपको बता दें टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आगमी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से खेली जानी है.

टीम इंडिया के दाएं हाथ के पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को हैदराबाद में कव्वाली ( Qawwali) प्रोग्राम में शिरकत करते हुए देखा गया. कव्वाली की महफिल में Mohammed Siraj के चाहने वालों ने अपने हीरो को सामने देखते ही Mohammed Siraj पर जमकर पैसे बरसाने शुरू कर दिए. टीम इंडिया के स्पीड स्टार Mohammed Siraj का कव्वाली का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.

https://twitter.com/Asifyarrkhan/status/1745345533206511791

इस कव्वाली की महफिल में भारतीय गेंदबाज Mohammed Siraj के आसपास कव्वाली के तमाम शौकीन लोग मौजूद हैं. कार्यक्रम में AIMIM के विधायक माजिद हुसैन भी दिखाई दे रहे हैं. पहले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) माजिद हुसैन के बगल में बैठे थे लेकिन बाद में कव्वाली गायक ने उन्हें अपने पास बुला लिया.