Home SPORTS Sandeep Lamichhane: सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब जेल में बितायेगा 8 साल, जानिए पूरा मामला

Sandeep Lamichhane: सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब जेल में बितायेगा 8 साल, जानिए पूरा मामला

0
Sandeep Lamichhane: सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब जेल में बितायेगा 8 साल, जानिए पूरा मामला

नेपाल के क्रिकेटर संदीप लमिछाने (Sandeep Lamichhane) की मश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, रेप के मामले में दोषी करार होने के बाद संदीप लमिछाने को 8 साल जेल की सजा मिली है. इस तरह संदीप लमिछाने को जेल में 8 साल बिताने होंगे. संदीप लमिछाने नेपाल क्रिकेट टीम के अलावा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं.

बुधवार को नेपाली कोर्ट ने संदीप लमिछाने को सजा सुनाई. पिछले दिनों इस क्रिकेटर में रेप का आरोप लगा था. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, शिशर राज ढ़काल की बेंच ने संदीप लमिछाने को दोषी करार देते हुए 8 साल जेल की सजा सुनाई. बताते चलें कि संदीप लमिछाने नेपाल क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं. पिछले साल दिसंबर महीने में नाबालिग लड़की ने संदीप लमिछाने पर रेप का आरोप लगाया था.

अक्टूबर 2022 में नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में संदीप लमिछाने को गिरफ्तार किया गया. संदीप लमिछाने पर आरोप है कि उन्होंने काठमांडू के एक होटल में नाबालिग लड़की के साथ रेप किया. इसके बाद संदीप लमिछाने को गिरफ्तार किया गया, लेकिन पिछले साल अगस्त महीने में कोर्ट से राहत मिली थी.

संदीप लमिछाने बेल पर बाहर चल रहे थे. पिछले साल 12 जनवरी को पटन हाइकोर्ट ने अपने फैसले में 2 मिलियन जुर्माने के साथ संदीप लमिछाने को बेल पर रिहा करने का आदेश दिया था. लेकिन अब इस क्रिकेटर को 8 साल जेल की सजा हुई है.

Sandeep Lamichhane का करियर

नेपाल के सबसे मशहूर क्रिकेटरों में संदीप लमिछाने एक रहे हैं. इसके अलावा संदीप लमिछाने आईपीएल में खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर हैं. आईपीएल 2018 सीजन में संदीप लमिछाने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. सदीप लामिछाने के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वह 51 वनडे में 112 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा उनके नाम 52 टी२० में 98 विकेट दर्ज हैं.