Home SPORTS 6666… स्टोइनिस ने मचाया तूफ़ान, 290 के स्ट्राइक से रन कूट दिलाई जीत, मैक्सवेल ने गेंद-बल्ले से उड़ाया गर्दा

6666… स्टोइनिस ने मचाया तूफ़ान, 290 के स्ट्राइक से रन कूट दिलाई जीत, मैक्सवेल ने गेंद-बल्ले से उड़ाया गर्दा

0
6666… स्टोइनिस ने मचाया तूफ़ान, 290 के स्ट्राइक से रन कूट दिलाई जीत, मैक्सवेल ने गेंद-बल्ले से उड़ाया गर्दा

Big Bash League 2023-24: बिग बैश लीग के 13वें सीजन (BBL 2023-24) के 20वें मैच (Adelaide Strikers vs Melbourne Stars, 20th Match) में मेलबर्न स्टार्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 7 विकेट से पराजित किया. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने 20 ओवर में 205/4 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में मेलबर्न स्टार्स ने 19 ओवर में ही 211/3 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मेलबर्न स्टार्स के मार्कस स्टोइनिस (19 गेंद 55*) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Adelaide Strikers vs Melbourne Stars, 20th Match

ऐडिलेड (Adelaide Oval, Adelaide) में खेले गये मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने डार्सी शॉर्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए आसानी से 44 रन जोड़े. सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट 20 गेंदों में 25 रन बनाकर छठे ओवर में आउट हुए. हालाँकि, मैथ्यू शॉर्ट अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और कप्तान ने 32 गेंदों में 56 रन बनाये.

उनके साथ मिलकर क्रिस लिन ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया. क्रिस लिन भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. क्रिस लिन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 83 रनों की नाबाद पारी खेली. एडम होस ने 14 और जेमी ओवरटन ने नाबाद 19 रनों का योगदान दिया. इस तरह टीम ने 200 पार का स्कोर बनाया. मेलबर्न स्टार्स के लिए कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किये.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत खराब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज तीसरे ओवर में थॉमस रोजर्स 8 रन बनाकर 24 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. डैन लॉरेंस और ब्यू वेब्स्टर के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई. डैन लॉरेंस और ब्यू वेब्स्टर दोनों ने मिलकर स्कोर को 80 के पार पहुँचाया.

लॉरेंस ने 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली और 83 के स्कोर पर आउट हुए. वेब्स्टर को ग्लेन मैक्सवेल का साथ मिला. मैक्सवेल ने 17 गेंदों में ताबड़तोड़ 28 रन बनाये. यहाँ से बल्लेबाजी करने आये मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी अंदाज दिखाया और 19 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 55 रन बनाकर अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी. उनके साथ वेब्स्टर भी 48 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे.

PLAYER OF THE MATCH
Marcus Stoinis