भारत को मिला शोएब अख्तर जैसा तूफानी गेंदबाज, डेब्यू मैच में उमरान ने रफ्तार से तोड़े कई रिकॉर्ड
आईपीएल के जरिए कई प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है. रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में ऐसी ही एक प्रतिभा का आगमन हुआ. जिसने डेब्यू मैच में ही बल्लबाजों को चेतावनी दे डाली.
सनराइजर्स हैदराबाद में टी नटराजन के स्थान पर शामिल किए गए कश्मीर के उमरान मलिक ने पहले मैच में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उमरान आईपीएल 2021 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होने मोहम्मद शमी. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों को पछाड़ दिया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ केन विलियमसन ने जम्मू कश्मीर के इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करके दुनिया की सबसे मशहूर लीग में अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका दिया. उमरान ने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
1- उमरान ने अपने चार ओवर के स्पैल में हर किसी को प्रभावित किया. उमरान ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद 150.06 प्रति किलोमीटर घंटे की स्पीड से फेंकी, जो कि आईपीएल में भारत की तरफ से किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे रफ्तार भरी गेंद रही.
इससे पहले, यह रिकॉर्ड मोहम्मद सिराज के नाम था, जिन्होंने 147.68 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से बॉल फेंकी थी. हैदराबाद के गेंदबाज खलील अहमद भी 147.38 की स्पीड से गेंद फेंक चुके हैं.
2- उमरान कश्मीर के ऐसे तीसरे क्रिकेटर हैं जो आईपीएल में खेले हैं. उनसे पहले परवेज रसूल, अब्दुल समद आईपीएल में खेल चुके हैं. समद हैदराबाद के लिए ही खेलते हैं.
3- उमरान आईपीएल के इतिहास के ऐसे इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होने डेब्यू मैच के पहले ओवर में ही 150 से अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकी है. 4- आईपीएल 2021 में सबसे तेज गेंद 10 भारतीय गेंदो पर में उमरान पटेल की 3 गेंदे शामिल हो गई हैं. 5- उमरान पटेल की उम्र 21 साल है. वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले भारतीय बन गए हैं.
उमरान को लोग कुछ लोग रफ्तार का सौदागर कह रहे हैं तो भारत का शोएब अख्तर. कश्मीर के रहने वाले 21 वर्षीय उमरान को शॉर्ट रिप्लेसमेंट के तौर पर नटराजन की जगह हैदराबाद की टीम में जगह दी गई है.