मेलबर्न टेस्ट में के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रन से हरा दिया. शुक्रवार को पाकिस्तान को दूसरी पारी में जीत के लिए 317 का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 237 रन पर ऑल आउट हो गया. पाक कप्तान शान मसूद और आगा सलमान ने अर्धशतक लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली इनिंग में पांच विकेट लेने वाले टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने दूसरी पारी में भी पांच विकेट लिए. कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम कर ली है. पहले टेस्ट में कंगारू टीम 360 रन से जीत दर्ज की थी. तीसरा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी 2024 से सिडनी में खेला जाएगा.
हैदराबाद के 20 करोड़ी गेंदबाज ने मचाया गदर, तहस-नहस की पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी, बनाया खास रिकॉर्ड
Pat Cummins ने रचा इतिहास
कमिंस ने मेलबर्न पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आउट करते ही अपने 250 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए. कमिंस ने ये कारनामा 57 टेस्ट मैचों में किया है। इसके साथ ही कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 250 से ज्यादा विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज बन गए.
A 10-wicket haul takes Pat Cummins into the top 10 Australian Test wicket-takers of all time! #AUSvPAK pic.twitter.com/FIc5gO8Q2B
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2023
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका
मेलबर्न में मेज़बान टीम ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रनों से हरा दिया. हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 की अंक तालिका में पाकिस्तान की टीम नंबर-2 पर, और भारत की टीम नंबर-5 पर मौजूद है.
- नंबर-1 – साउथ अफ्रीका
- नंबर-2 – पाकिस्तान
- नंबर-3 – न्यूज़ीलैंड
- नंबर-4 – बांग्लादेश
- नंबर-5 – भारत
- नंबर-6 – ऑस्ट्रेलिया
- नंबर-7 – वेस्टइंडीज
- नंबर-8 – इंग्लैंड
- नंबर-9 – श्रीलंका