Home SPORTS ऐलिस पैरी-मैक्ग्रा का धमाल, ऑस्ट्रेलिया ने पहले ODI में टीम इंडिया को रौंदा, पूजा-जेमिमा की मेहनत बेकार

ऐलिस पैरी-मैक्ग्रा का धमाल, ऑस्ट्रेलिया ने पहले ODI में टीम इंडिया को रौंदा, पूजा-जेमिमा की मेहनत बेकार

0
ऐलिस पैरी-मैक्ग्रा का धमाल, ऑस्ट्रेलिया ने पहले ODI में टीम इंडिया को रौंदा, पूजा-जेमिमा की मेहनत बेकार

Australia Women tour of India, 2023-24: मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेले गए वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND-W vs AUS-W) को 6 विकेट से हराया. मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले ODI में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 282/8 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 46.3 ओवर में ही 285/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिबी लिचफील्ड ताबड़तोड़ पारी के लिए (89 गेंद 78) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

India Women vs Australia Women, 1st ODI

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. पारी के तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा 1 रन बनाकर 12 के स्कोर पर आउट हो गईं. दूसरी ओपनर यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष ने मिलकर टीम के स्कोर को 41 तक पहुँचाया. तीसरे क्रम पर बैटिंग करने आई ऋचा 21 रन बनाकर आउट हो गईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर कुछ खास नहीं कर पाईं. हरमन प्रीत कौर महज 9 के निजी स्कोर पर आउट हुई. यास्तिका अर्धशतक से चूक गईं और 64 गेंदों में 49 रन बनाये.हरफनमौला दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने क्रमशः 21 और 20 रनों का योगदान दिया.

182 के स्कोर पर सातवां विकेट गिरने के बाद जेमिमा रॉड्रिग्स और पूजा वस्त्राकर ने मिलकर मोर्चा संभाला. रॉड्रिग्स अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहीं और 77 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हुईं. नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई पूजा वस्त्राकर ने 46 गेंदों में नाबाद ताबड़तोड़ 62 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्ली गार्डनर और जॉर्जिया वैरहम ने सबसे अधिक दो-दो विकेट लिए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा झटका लगा. कप्तान एलिसा हीली बिना कोई रन बनाये रेनुला की गेंद पर क्लीन बोल्ड आउट हो गईं. यहाँ से फिबी लिचफील्ड और एलिस पेरी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई. ऐलिस पेरी ने 75 रनों की पारी खेली. वहीं लिचफील्ड ने 78 रन का योगदान दिया.

इसके बाद बेथ मूनी और ताहलिया मैक्ग्रा ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत के करीब ला दिया. बेथ मूनी 42 रन बनाकर 258 के स्कोर पर आउट हुईं. वहीं अनुभवी मैक्ग्रा 68 रन बनाकर नाबाद रहीं. एश्ली गार्डनर ने भी नाबाद 7 रन बनाये. भारतीय टीम की तरफ से चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट अर्जित किया.