पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म इन दिनों शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं.
रविवार को उन्होने एक शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बाबर आज़म टी20 में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होने नेशनल टी20 कप के दौरान यह कारनामा किया.
रविवार को रावलपिंडी में खेले गए मैच में उन्होने सेंट्रल पंजाब की तरफ से खेलते हुए साउदर्न पंजाब के खिलाफ यह खास रिकॉर्ड बनाया. आज़म ने 49 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में 16वां रन बनाते ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 7000 करन पूरे कर लिए. 26 साल के बाबर ने सिर्फ 187 पारियों में यह कारनामा पूरा किया है.
इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम था. उन्होने 192 पारीयों में यह कारनामा किया था. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं. कोहली ने 212 पारीयों में 7000 रन पूरे किए थे. इस लिस्ट में दसवें स्थान पर शिखर धवन हैं. धवन ने 246 पारीयों में यह रिकॉर्ड बनाया था.
ANOTHER RECORD FOR @babarazam258 👏👏👏 pic.twitter.com/jeHjUBRKh8
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 3, 2021
इससे पहले बाबर आज़म ने शतकीय पारी खेलकर टी20 में सबसे ज्यादा शतक के मामले में कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा था. बाबर बतौर एशियाई बल्लेबाज सबसे ज्यादा टी-20 शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न पंजाब की टीम ने कुल 119 रन बनाए थे. जिसके जवाब में बाबर आजम (59 रन) की पारी के दम पर सेंट्रल पंजाब ने 16 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट गवांकर ही जीत हासिल कर ली.