Home SPORTS हैदराबाद के 20 करोड़ी गेंदबाज ने मचाया गदर, तहस-नहस की पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी, बनाया खास रिकॉर्ड

हैदराबाद के 20 करोड़ी गेंदबाज ने मचाया गदर, तहस-नहस की पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी, बनाया खास रिकॉर्ड

0
हैदराबाद के 20 करोड़ी गेंदबाज ने मचाया गदर, तहस-नहस की पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी, बनाया खास रिकॉर्ड

Australia vs Pakistan Melbourne Test: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट झटके. वहीं नाथन लायन ने 4 विकेट लिए.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिसं आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने ऑक्शन 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में खरीदा है. सबसे महंगे खिलाड़ी मिशेल स्टार्क रहे जिन्हे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. कमिसं का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. लेकिन वे बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा महंगे बिके. माना जा रहा था कि कमिंस को इतनी बड़ी राशि देना हैदराबाद को महंगा पड़ सकता है. लेकिन आईपीएल से पहले कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद के खेमे में जरुर खुशी का माहौल कर दिया है.

मेलबर्न टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली पारी में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने 109 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए. शफीक की इस पारी में 5 चौके शामिल रहे. कप्तान शान मसूद ने 76 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में 4 रन बनाए. रिजवान की इस पारी में एक चौका और एक छक्का शामिल रहा.

कमिंस ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म, विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान को आउट किया. इसके अलावा उन्होने शफीक, आगा सलमान और हसन अली को पवेलियन भेजा.

पैट कमिंस की कप्तानी में इस साल ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने जहां इस साल छठीं बार वनडे विश्वकप अपने नाम किया है. तो वहीं पहली बार आईसीसी टेस्ट चैम्पियन भी अपने नाम की है. इसी के चलते सनराइजर्स ने कमिंस पर बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है.