IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 (IPL Auction 2024) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में हो रही है। इस नीलामी में सभी 10 टीमों के पास कुल 262.95 करोड़ रुपये थे| मौजूदा धनराशि से अधिकतम 77 खिलाड़ी खरीदे जा सकते थे। अब तक मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया कप्तान कमिंस को 20.50 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।
आईपीएल नीलामी के पहले सेट में कुल तीन खिलाड़ी बिके। विंडीज बल्लेबाज पॉवेल को राजस्थान ने और ब्रूक को दिल्ली ने खरीदा। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रेविस हेड को हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा। पहले सेट में पॉवेल सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने। इस सेट में चार खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगी|
आईपीएल नीलामी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ पर भी किसी टीम ने दांव नहीं लगाया। स्टीव स्मिथ का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। दो करोड़ बेस प्राइस वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस को खरीदने में चेन्नई और मुंबई ने रुचि दिखाई। बाद में आरसीबी और हैदराबाद इस रेस में शामिल हुई।
अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने कमिंस ने 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा। गौरतलब है कि कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था| हालांकि वर्ल्डकप में कमिंस का खुद का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा| ऐसे में उनपर इतनी रकम लुटाना हैदराबाद के लिए नुकसान का सौदा हो सकता है|