Home SPORTS 666.. स्मृति मंधाना का धमाल, तीसरे टी 20 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रौंदा, ये बनी प्लेयर ऑफ़ द मैच व सीरीज

666.. स्मृति मंधाना का धमाल, तीसरे टी 20 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रौंदा, ये बनी प्लेयर ऑफ़ द मैच व सीरीज

0
666.. स्मृति मंधाना का धमाल, तीसरे टी 20 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रौंदा, ये बनी प्लेयर ऑफ़ द मैच व सीरीज

England Women tour of India, 2023: मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेले गए तीसरे मुकाबले (India Women vs England Women, 3rd T20I) में भारतीय टीम ने इंग्लैंड (IND-W vs ENG-W) को 5 विकेट से हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने श्रृंखला में क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया. तीसरे टी 20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 126 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 19 ओवर में 127/5 का स्कोर बनाते हुए टारगेट हासिल किया. भारत की श्रेयांका पाटिल (3/19 और 2 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच और इंग्लैंड की नताली शीवर-ब्रंट (93 रन और 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.

India Women vs England Women, 3rd T20I

मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले खेलते हुए इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही. पावरप्ले में ही इंग्लैंड की टीम के 32 के स्कोर 3 विकेट गिर गए. पारी की तीसरी गेंद पर माइया बाउचियर (0) और तीसरे ओवर में सोफिया डंकली (11) को आउट कर रेणुका सिंह ने इंग्लिश ओपनर्स को चलता किया. वहीं, 26 के स्कोर पर एलिस कैप्सी (7) आउट हो गयी. एमी जोंस ने कप्तान हीदर नाइट के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर को 60 के पार ले गईं. हालांकि 12वें ओवर में 67 के स्कोर पर एमी जोंस 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.

इसके बाद जल्दी-जल्दी इंग्लैंड के कई विकेट गिरे और स्कोर 76/8 हो गया. नाइट ने 42 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली और चार्ली डीन (16*) के साथ नौवें विकेट के लिए 50 रन जोड़कर अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया. आखिरी विकेट के रूप में माहिका गौर आउट हुईं. भारतीय टीम के लिए साइका इशाक और श्रेयांका पाटिल ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट चटकाए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत भी ख़राब रही. भारतीय पारी के तीसरे ही ओवर में 11 के स्कोर पर ओपनर शैफाली वर्मा 6 रन बनाकर क्लीन बोल्ड आउट हो गईं. दूसरे विकेट के लिए स्मृति मंधाना का जेमिमा रॉड्रिग्स ने अच्छा साथ दिया. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की. जेमिमा ने 29 रनों की पारी खेली. दीप्ति शर्मा 12 रन बनाकर 16वें ओवर में 94 के स्कोर पर चलती बनीं. सलामी बल्लेबाज मंधाना भी 48 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हो गईं.

कप्तान हरमनप्रीत कौर फ्लॉप रही और ऋचा 2 रन बनाकर आउट हो गईं. बल्लेबाजी करने आईं अमनजोत कौर ने सिर्फ 4 गेंदों में नाबाद 10 रन बनाकर जल्दी मैच खत्म किया. हरमनप्रीत ने नाबाद 6 रन बनाये. इंग्लैंड की तरफ से फ्रेया केम्प और सोफी एक्लेस्टन ने दो-दो विकेट हासिल किये.