Home SPORTS सरफराज के बाद उनके भाई मुशीर का भी टीम इंडिया में चयन, एशिया कप में मचाएगा धमाल, भावुक हुए पिता

सरफराज के बाद उनके भाई मुशीर का भी टीम इंडिया में चयन, एशिया कप में मचाएगा धमाल, भावुक हुए पिता

0
सरफराज के बाद उनके भाई मुशीर का भी टीम इंडिया में चयन, एशिया कप में मचाएगा धमाल, भावुक हुए पिता

दुबई में शुक्रवार से अंडर-19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup, 2023) का आगाज़ हुआ है. ACC U19 Asia Cup, 2023 में पहला ही मैच टीम इंडिया का है जो अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही है. इस टीम में एक ऐसा प्लेयर भी है, जो अपने परिवार के रिवाज़ और पिता की मेहनत को आगे बढ़ा रहा है. बात हो रही है 18 साल के मुशीर खान की. मुंबई के खान परिवार से आने वाले मुशीर खान अंडर-19 टीम इंडिया के लिए एशिया कप खेल रह हैं. अफगानिस्तान के विरुद्ध ACC U19 Asia Cup, 2023 के पहले मैच में मुशीर खान टीम इंडिया का हिस्सा हैं.

कभी टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देखने वाले नौशाद खान का बड़ा बेटा सरफराज़ खान, पहले ही अंडर-19 टीम इंडिया के लिए कमाल कर चुका है और आज आईपीएल और घरेलू क्रिकेट का एक बड़ा नाम है. अब उनका बेटा मुशीर खान अंडर 19 एशिया कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहा है. साथ ही उनके बड़े भाई सरफराज़ खान, इसी दौरान साउथ अफ्रीका में इंडिया-ए का हिस्सा होंगे, जहां साउथ अफ्रीका-ए के साथ उनकी सीरीज़ है. यानी खान परिवार के दोनों बेटे एक ही साथ दो अलग-अलग जगह देश के लिए खेल रहे होंगे.

मुंबई के रहने वाले नौशाद खान अपने छोटे बेटे का खेल देखने के लिए दुबई पहुंचे हैं. आज से 9 साल पहले भी नौशाद खान सरफराज खान को देखने के लिए दुबई गए थे. गौरतलब है कि तब उनके बड़े बेटे सरफराज़ अंडर-19 एशिया कप खेल रहे थे. यानी अब नौशाद साहब के दोनों ही बेटे भारतीय टीम के लिए कमाल कर रहे हैं. खुद सरफराज़ खान भी कहते हैं कि मैं अपने छोटे भाई को सारा अनुभव शेयर करता हूं, जिन चीज़ों ने मुझे फायदा पहुंचाया वो भी और जो गलतियां मैंने की हैं वो भी ज़रूर बताता हूं.