Home SPORTS एक ओवर में 6 छक्के, 24 गेंदों पर शतक, 22 छक्के 14 चौके, टी10 में दोहरे शतक से चूका ये बल्लेबाज़

एक ओवर में 6 छक्के, 24 गेंदों पर शतक, 22 छक्के 14 चौके, टी10 में दोहरे शतक से चूका ये बल्लेबाज़

0
एक ओवर में 6 छक्के, 24 गेंदों पर शतक, 22 छक्के 14 चौके, टी10 में दोहरे शतक से चूका ये बल्लेबाज़

टी10 लीग में कैटेलोनिया जगुआर के सलामी बल्लेबाज हमजा सलीम डार ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने सिर्फ 43 गेंद में 193 रन की पारी खेली है. वह पारी की शुरुआत करने उतरे और अंत तक नाबाद रहे. यूरोपियन क्रिकेट सीरीज के 45वें मुकाबले में सोहल हॉस्पिटलेट की टीम कोई विकेट नहीं ले सकी. वहीं, कैटेलोनिया ने बिना कोई विकेट खोए. 10 ओवर में 25.70 के रन रेट से 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इसमें सलीम के 193 रन के अलावा यासिल अली ने 58 रन का योगदान दिया. यासिर ने 19 गेंद में नाबाद 58 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और सात छक्के निकले. उनका स्ट्राइक रेट 305.26 का रहा.

सलीम ने अपनी ऐतिहासिक पारी में 14 चौके और 22 छक्के लगाए. उन्होंने 448.83 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और महज 24 गेंद में अपना शतक पूरा किया. इस पारी के दौरान उन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा भी किया. कैटेलोनिया की पारी का नौवां ओवर करने आए मुहम्मद वारिस के ओवर में कुल 43 रन बने. सलीम ने इस ओवर में लगातार छह छक्के लगाए. नौ गेंद के इस ओवर में दो वाइड और एक नो गेंद भी शामिल थी. सलीम ने इस ओवर में एक चौका लगाया और इसके बाद लगातार छह छक्के लगाए.

कैटेलोनिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 257 रन बनाए. सलीम ने 193 और यासिर ने 58 रन की नाबाद पारियां खेलीं. दो ओवर में 44 रन देने वाले शहजाद खान सोहल टीम के सबसे किफायती गेंदबाज रहे. टीम के किसी भी खिलाड़ी को विकेट नहीं मिला. 258 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सोहल हॉस्पिटलेट की टीम आठ विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी और 153 रन से मैच हार गई. सबसे ज्यादा 25 रन रजा शहजाद ने बनाए. कमर शहजाद ने 22 रन और आमिर सिद्दिकी 16 रन बनाकर आउट हुए. इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.

कैटेलोनिया के लिए हमजा सलीम डार ने गेंद के साथ भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन विकेट झटके. उनके अलावा फैजल सरफराज, फारुख सोहेल, अमीर हमजा और कप्तान उमर वकास को एक-एक विकेट मिला. सलीम ने अपने दो ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए.