Home SPORTS WWW.. सिंकदर रजा ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, तूफानी पारी खेल मचाया तहलका, टूटा 18 साल का रिकॉर्ड

WWW.. सिंकदर रजा ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, तूफानी पारी खेल मचाया तहलका, टूटा 18 साल का रिकॉर्ड

0
WWW.. सिंकदर रजा ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, तूफानी पारी खेल मचाया तहलका, टूटा 18 साल का रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के क्वालीफिकेशन मुकाबलों में अन्य टीमों के खिलाफ कड़ी जद्दोजहद का कर रही है. टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मुकाबलों में उसे नामीबिया और युगांडा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. नामीबियाई टीम अपने सभी मुकाबलों में जीत के साथ टॉप पर काबिज है. वहीं दूसरे स्थान के लिए जिम्बाब्वे, युगांडा और केन्या के बीच कड़ी जद्दोजहद चल रही है.

रवांडा के खिलाफ मिली जीत के बाद जिम्बाब्वे की उम्मीदें अब भी जिंदा हैं. जिम्बाब्वे की टीम तदिवानाशे मारुमानी और रजा के अर्धशतक के बदौलत 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाने में कामयाब हुई थी.

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए रवांडा की टीम कभी भी जीत हासिल करते हुए नजर नहीं आई. हाल यह रहा कि पूरी टीम 71 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम बेहतर नेट रन रेट के साथ 144 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही.

रवांडा के आखिरी तीन विकेट लगातार गेंदों पर सिकंदर रजा के खाते में गए. यह पहली बार हुआ है जब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे के किसी गेंदबाज ने हैट्रिक दर्ज की है.

रवांडा के खिलाफ मिली जीत के साथ ही जिम्बाब्वे की अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की संभावना बढ़ गई है. जिम्बाब्वे अपने पिछले दोनों मुकाबलों में मिली हार के बावजूद दूसरे स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा में अन्य टीमों से काफी आगे है.