Home SPORTS 666… रिंकू-रवि बिश्नोई का धमाल, टीम इंडिया ने सूद समेत लिया कंगारुओं से बदला, टूटा धोनी का रिकॉर्ड

666… रिंकू-रवि बिश्नोई का धमाल, टीम इंडिया ने सूद समेत लिया कंगारुओं से बदला, टूटा धोनी का रिकॉर्ड

0
666… रिंकू-रवि बिश्नोई का धमाल, टीम इंडिया ने सूद समेत लिया कंगारुओं से बदला, टूटा धोनी का रिकॉर्ड

Australia tour of India, 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला केरल त्रिवेन्द्रम (Greenfield International Stadium, Thiruvananthapuram) के मैदान पर खेला गया। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के आमंत्रण पर पहले खेलने उतरे भारत के टॉप ऑर्डर की जबरदस्त बल्लेबाजी के चलते टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 235/4 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में लक्ष्य भेदने से मेहमान टीम 44 रनों से चूक गई। टीम इंडिया ने जीत क साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

India vs Australia, 2nd T20I

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने आये भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंदों पर 9 चौके व 2 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 53 रन बनाए। जायसवाल और ऋतुराज के बीच 5.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई। दूसरे विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन ने ताबड़तोड़ 87 रन की साझेदारी की। विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। इशान ने शुरू में संभलकर खेलते हुए 32 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

अंतिम ओवरों में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऋतुराज गायकवाड़ का साथ दिया। इस दौरान गायकवाड़ ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि सूर्यकुमार यादव ने तेजी से 19 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 3 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 58 रनों की जबरदस्त पारी खेली। रिंकू सिंह ने भी आखिर में आकर 9 गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन बनाए। रिंकू सिंह ने अपनी छोटी पारी में 4 चौके ओर 2 गगनचुंबी छक्के जड़े।

236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। पहले विकेट के लिए मैथ्यू शोर्ट और स्टीव स्मिथ ने 3 ओवर के अन्दर 35 रन कूट दिए| हालांकि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शोर्ट को एक बार फिर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं सका और 58 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए। स्मिथ ने 19 रन, जोश इंग्लिश ने 2 रन और मैक्सवेल ने 12 रन का योगदान दे सके।

5वें विकेट के लिए टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस के बीच ताबड़तोड़ 81 रनों की साझेदारी हुई। मार्कस स्टोइनिस ने 45 रनों की जबरदस्त पारी खेली तो टिम डेविड 37 रन बनाकर आउट हुए| अंतिम ओवरों में कप्तान मैथ्यू वेड ने 42 रनों की धमाकेदार पारी खेली| हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य काफी दूर रह गया। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई को 3-3 विकेट निकाले| वहीं अक्षर पटेल, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को 1-1 विकेट हासिल हुआ।