Home SPORTS WWWWWWW Mohammed Shami की करिश्माई गेंदबाजी, 7 विकेट लेकर 7 रिकॉर्ड तोड़े, भारत 70 रन से जीता

WWWWWWW Mohammed Shami की करिश्माई गेंदबाजी, 7 विकेट लेकर 7 रिकॉर्ड तोड़े, भारत 70 रन से जीता

0
WWWWWWW Mohammed Shami की करिश्माई गेंदबाजी, 7 विकेट लेकर 7 रिकॉर्ड तोड़े, भारत 70 रन से जीता

भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले टीम 1983, 2003 और 2011 में इस टूर्नामेंट फाइनल में पहुंची थी.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट 397 रन बनाए. विराट कोहली ने करियर की 50वीं वनडे सेंचुरी जमाते हुए 117 रन की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई. डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए. मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए. वे शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच रहे.

Mohammed Shami ने तोड़े कई रिकॉर्ड

  • मोहम्मद शमी ने 57 रन देकर 7 विकेट लिए. वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन है. वनडे में पहली बार किसी भारतीय गेंदबाज ने 7 विकेट लिए हैं.
  • मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा विकेट लेने के साथ ही वर्ल्ड कप में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए. इसके लिए उन्होंने महज 17 पारियां लीं, जो टूर्नामेंट इतिहास में सबसे तेज है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 19 पारियों में 50 विकेट लिए थे.
  • मोहम्मद शमी के वर्ल्डकप में 53 विकेट हो गए हैं. उन्हे न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट की बराबरी कर ली है. इसके अलावा उन्होने श्रीलंका के वास (49 विकेट) को पछाड़ दिया.
  • मोहम्मद शमी का यह 100वां वनडे मैच था. उनके नाम 100 मैचों में 194 विकेट दर्ज हो गए हैं. शमी ने अपने करियर में 5 बार 5 विकेट लिए हैं.