Home SPORTS हार के बावजूद मालामाल हुआ पाकिस्तान, ICC करेगा करोड़ों रुपयों की बारिश, नीदरलैंड को मिलेगी इतनी रकम

हार के बावजूद मालामाल हुआ पाकिस्तान, ICC करेगा करोड़ों रुपयों की बारिश, नीदरलैंड को मिलेगी इतनी रकम

0
हार के बावजूद मालामाल हुआ पाकिस्तान, ICC करेगा करोड़ों रुपयों की बारिश, नीदरलैंड को मिलेगी इतनी रकम

ICC Cricket World Cup 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है. ICC Cricket World Cup 2023 के सेमीफाइनल तय हो चुके हैं.पहला सेमीफाइनल भारत उर न्यू जीलैंड के मध्य खेला जायेगा. आपको बता दें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हुआ था. ICC Cricket World Cup 2023 जीतने वाली टीम को मालामाल कर दिया जायेगा. आईसीसी ने वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का एलान पहले ही कर दिया था. दरअसल, वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि प्रदान की जाएगी. जबकि फाइनल मुकाबले में हारने वाली यानि रनर अप टीम को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे.

हारने वाली टीमों पर भी होगी पैसों की बारिश…

अगर भारतीय रूपए में ICC Cricket World Cup 2023 की प्राइज मनी की बात करें तो वर्ल्ड कप चैंपियन टीम को तकरीबन 33 करोड़ 17 लाख रूपए मिलेंगे. वहीं ICC Cricket World Cup 2023 के फाइनल में हारने वाली टीम को तकरीबन 16 करोड़ 58 लाख रूपए बतौर प्राइज मनी मिलेगी. वर्ल्ड कप के एक ग्रुप मैच जीतने पर 40 हजार डॉलर मिलेंगे. जबकि ग्रुप स्टेज के बाद बाहर होने वाली टीम को 1 लाख डॉलर मिलेंगे. इस हिसाब से पाक-अफगानिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड जैसी टीमों को भी अच्छी खासी रकम मिलेगी.

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को कितने पैसे मिलेंगे?

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के अंतिम-4 यानि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को 8 लाख डॉलर मिलेंगे. इस तरह तकरीबन सारी टीमों पर पैसों की बारिश होगी.