Home SPORTS सर जडेजा ने रचा इतिहास, तोड़ा युवराज-डेल स्टेन व कैलिस का रिकॉर्ड, खत्म हुआ 12 साल का सूखा, देखें लिस्ट

सर जडेजा ने रचा इतिहास, तोड़ा युवराज-डेल स्टेन व कैलिस का रिकॉर्ड, खत्म हुआ 12 साल का सूखा, देखें लिस्ट

0
सर जडेजा ने रचा इतिहास, तोड़ा युवराज-डेल स्टेन व कैलिस का रिकॉर्ड, खत्म हुआ 12 साल का सूखा, देखें लिस्ट

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 37वें मैच (India vs South Africa, 37th Match) में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को कोलकाता में 243 रनों के विशाल अंतर से हराया| इसके साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में 8 मैचों में लगातार आठवीं जीत दर्ज की। मैच (India vs South Africa, 37th Match) में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 326/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में सिर्फ 83 रन बनाकर सिमट गई। मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर 49वां शतक लगाया| कोहली ने 101 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 33 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए।

जडेजा ने रचा इतिहास

बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा भारतीय टीम के लिए नौ ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 3.66 की इकोनॉमी से 33 रन खर्च कर सर्वाधिक पांच विकेट चटकाने में सफल रहे। जडेजा के शिकार विपक्षी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज और कगिसो रबाडा बने। जडेजा 12 साल बाद वर्ल्डकप में 5 विकेट लेने वाले स्पिनर बने| आपको बता दें युवराज ने साल 2011 में आयरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 31 रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटकाए थे। जडेजा (25 विकेट) ने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में हरभजन, कैलिस, राशिद, रसेल, मदन लाल, स्टेन, मुश्ताक, अब्दुल कादिर और एब्रोज को पीछे छोड़ा|

वर्ल्ड कप में किसी भारतीय स्पिनर द्वारा किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन:

5/31 – युवराज सिंह – बनाम आयरलैंड – बेंगलुरु – 2011
5/33 – रवींद्र जड़ेजा – बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता – 2023