बैंगलोर में आज खेले गए बारिश से बाधित मैच ( New Zealand vs Pakistan, 35th Match)में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 21 रनों से हरा दिया है। मैच (New Zealand vs Pakistan, 35th Match)पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम (New Zealand Cricket Team) ने निर्धारित 50 ओवर में 401 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया| जवाब में मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम ने भी तूफानी बल्लेबाजी की। पहला विकेट जल्द गिरने के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और फखर जमान (Fakhar Zaman) के बीच 194 रनों की नाबाद साझेदारी हुई, जिसके चलते पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में 200/1 का स्कोर बना लिया था। यही पर बारिश की वजह से आगे खेल नहीं हो सका| पाक को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 21 रनों से जीत हासिल हुई।
टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 545 रनों के साथ टॉप पर हैं। कॉक अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में अफ्रीका की तरफ से 4 शतक जड़ चुके हैं। भारतीय रन मशनी कोहली के वर्ल्ड कप 2023 में 442 रन हो गए हैं, कोहली ने 07 मैचों में 88.40 की शानदार औसत के साथ रन बनाए हैं। कोहली ने इस दौरान 1 शतक तो 4 अर्धशतक जड़ने में कामयाबी हासिल की। वहीं कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बावजूद 402 रनों के साथ टॉप-5 में शामिल हैं।
सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्विंटन डी कॉक- 545
रचिन रविंद्र- 523
विराट कोहली- 442
डेविड वॉर्नर- 413
रोहित शर्मा- 402
श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने भारत के खिलाफ 5 विकेट लेकर गोल्डन बॉल की रेस में लम्बी छलांग लगे। दिलशान के नाम टूर्नामेंट में सर्वाधिक 18 विकेट हो गए हैं। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 15 विकेट लेकर सूची के टॉप-5 में बने हुए हैं। मोहम्मद शमी पहले मैच में 5, दूसरे मैच में 4 और अब तीसरे मैच में 5 विकेट के साथ कुल 14 विकेटों के साथ 6ठें पायदान पर आ गए हैं।
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
दिलशान मदुशंका- 18
शाहीन अफरीदी- 16
मार्को जेनसन- 16
एडम जैम्पा- 16
जसप्रीत बुमराह- 15