ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 35वें मुकाबले में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। दोनों टीमों के मध्य यह मैच बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेला जा रहा है। मैच (New Zealand vs Pakistan, 35th Match) टॉस हारकर कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को मुकाबला जीतने के लिए 402 रन का लक्ष्य दिया। New Zealand vs Pakistan, 35th Match में पाक के आमंत्रण पर खेलने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज कॉन्वे 39 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चोट से वापसी कर रहे केन विलियम्सन ने रचिन रवींद्र के साथ दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 180 रन की साझेदारी की।
इस बीच रचिन (Rachin Ravindra) ने इस विश्व कप का अपना तीसरा शतक जड़ा। Rachin Ravindra न्यूजीलैंड के लिए किसी एक विश्व कप में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। 48 साल से कीवी टीम का कोई भी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर पाया था। वहीं, विलियम्सन ने 79 गेंद में 10 चौके और दो छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 95 रन की पारी खेली। शतक लगाने के बाद Rachin Ravindra भी अपना विकेट दे बैठे। Rachin Ravindra 94 गेंद में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 108 रन बनाने में सफल रहे।
इसके बाद डेरिल मिचेल 18 गेंद में 29 रन (4 चौके, 1 छक्का), मार्क चैपमैन 27 गेंद में 39 रन (7 चौके), ग्लैन फिलिप्स ने 25 गेंद में 41 रन (4 चौके, 2 छक्के) की आतिशी पारी खेली। मिचेल सैंटनर 17 गेंद में दो छक्के जड़ते हुए 26 रन और टॉम लाथम दो रन बनाकर नाबाद रहे। वसीम के अलावा हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ को एक-एक विकेट मिला। शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 90 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
Highest team totals vs Pakistan in ODIs
444/3 – England, Nottingham, 2016
401/6 – New Zealand, Bengaluru, today*
392/6 – South Africa, Centurion , 2007
373/3 – England, Southampton, 2019
Highest totals against Pakistan in World Cup
401/6 by New Zealand, Bengaluru, today*
367/9 by Australia, Bengaluru, 2023
344/9 by Sri Lanka, Hyderabad, 2023
336/5 by India, Manchester, 2019