पाकिस्तान में लिस्ट ए का सबसे बड़ा टूर्नामेंट पाकिस्तान कप का आयोजन हुआ. पाकिस्तान कप का सातवां मुकाबला रावलपिंडी में आयोजित किया गया. One Day Cup के 7वें मैच में नसीम शाह (Naseem Shah) के भाई हुनैन शाह भी लाहौर ब्लू की ओर से खेलते हुए नजर आये. मुकाबले में Hunain Shah ने फैसलाबाद के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी का प्रदर्शन कर छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. Hunain Shah ने अपने 7.02 ओवर की स्पेल में महज 26 रन देकर 6 विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया. इस दौरान घातक गेंदबाज Hunain Shah ने दो मेडन ओवर के साथ मात्र 3.55 के इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च कर जीत में अहम भूमिका निभाई.
Maiden five-wicket haul in his fourth List A appearance! 🔥
Hunain Shah registers 6️⃣-2️⃣6️⃣ in Lahore Blues' 92-run win over Faisalabad 🌟#PakistanCup | #FSDvLHRB pic.twitter.com/gpscv9csMz
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 3, 2023
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर ब्लू (Lahore Blues) ने 45 ओवर में 6 विकेट खोकर 241 रन बनाए. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन उमर सिद्दीक ने बनाए. उम्र ने 41 गेंद पर 08 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 46 रनों की पारी खेली. वहीं हुसैन तलत ने 63 गेंद पर 39 रनों का जबकि कासिम अकरम ने 33 रन योगदान दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए फैसलाबाद की टीम महज 149 रन पर ही ढ़ेर हो गई. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन फहीम अशरफ ने बनाये. फहीम अशरफ ने सबसे अधिक 40 रनों का योगदान दिया. नसीम शाह के छोटे भाई हुनैन शाह की घातक गेंदबाजी के आगे फैसलाबाद का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा.
नसीम शाह के भाई हुनैन शाह का करियर
हुनैन शाह (Lahore Blues) ने पाकिस्तान में 8 फर्स्ट क्लास मैच में 17 विकेट चटकाये. वहीं लिस्ट ए के चार मैच में हुनैन शाह ने 8 विकेट अपने नाम किये. इसके अलावा Hunain Shah ने 5 टी-20 मैच में 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. Hunain Shah निरंतर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं.