ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ मैच (India vs Sri Lanka, 33rd Match) में फॉर्म में वापसी करते हुए 56 गेंदों पर 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वर्ल्ड कप 2023 में यह श्रेयस अय्यर का दूसरा अर्धशतक भी था। मैच में श्रीलंका के खिलाफ पारी में अय्यर ने एक नहीं अनेक कारनामे किए। India vs Sri Lanka, 33rd Match में अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 का सबसे लंबा छक्का लगाया। इसके अलावा अय्यर ने अपने 2000 वनडे रन पूरे किए।
धनश्री व चहल के पास जड़ा सबसे लम्बा छक्का
श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की अपनी इस पारी में कुल 6 छक्के लगाए हैं। बता दें पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर कपिल देव ने 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक पारी में छह छक्के लगाने का कारनामा किया था। इसके साथ ही अय्यर ने कपिल देव की बराबरी कर ली है| श्रेयस अय्यर ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद में 146.42 की स्ट्राइक रेट से 82 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे।
Athiya Shetty's reaction to Shreyas Iyer's wicket. pic.twitter.com/1zXbt6lBuV
— CricTracker (@Cricketracker) November 2, 2023
Shreyas Iyer sends the longest six of the tournament soaring into the second tier, right where Yuzvendra Chahal and Dhanshree are seated!#Chahal #INDvSL #indvsSl #ShreyasIyer pic.twitter.com/KDstN0s36o
— Andleeb Akhtar 🇮🇳 (@viratkohli_un) November 2, 2023
अय्यर के आउट होने के बाद भारतीय फैंस काफी निराश नजर आए। यही नहीं भारत और श्रीलंका की भिड़ंत देखने स्टेडियम पहुंची केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी भी अय्यर के आउट होने के बाद काफी निराश नजर आईं। इस दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में उनके दर्द को साफ देखा सकता है।