Home SPORTS साउथ अफ्रीका ने BAN को 149 रन से हराया, अंत तक लड़े महमदुल्ला ने जीता दिल, तोड़े कई रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका ने BAN को 149 रन से हराया, अंत तक लड़े महमदुल्ला ने जीता दिल, तोड़े कई रिकॉर्ड

0
साउथ अफ्रीका ने BAN को 149 रन से हराया, अंत तक लड़े महमदुल्ला ने जीता दिल, तोड़े कई रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.3 ओवर में 223 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश की यह हार और बड़ी हो सकती थी. लेकिन महमदुल्ला ने शतकीय पारी खेलकर बांग्लादेश को एक बड़ी हार से बचा लिया.

बांग्लादेश के लिए महमदुल्लाह ने शानदार शतकीय पारी खेली. महमदुल्लाह ने 111 गेंदों पर 111 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के  जड़े. इसके अलावा बांग्लादेश के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. नतीजतन, शाकिब अल हसन की टीम को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन ने 17 गेंदों पर 12 रन बनाए. जबकि लिटन दास 44 गेंदो 22 रन बनाकर चलते बने.

महमूदुल्लाह ने बनाया खास रिकॉर्ड

महमूदुल्लाह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने खास मामले में सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को पीछे छोड़ा है. इकबाल ने वर्ल्ड कप में खेलते हुए 718 रन बनाए हैं. वहीं महमूदुल्लाह के नाम अब 720* रन हो गए हैं. पहले स्थान पर टीम के मौजूदा कप्तान शाकिब अल हसन काबिज हैं. शाकिब ने अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप में 1202 रन बनाए हैं. दूसरे स्थान पर मुशफिकुर रहीम का नाम आता है. रहीम ने वर्ल्ड कप में 1042 रन बनाए हैं.

वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप चार बल्लेबाज

शाकिब अल हसन – 1202 रन
मुशफिकुर रहीम – 1042 रन
महमूदुल्लाह – 720* रन
तमीम इकबाल – 718

सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड:

वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड भारतीय टीम के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. तेंदुलकर ने क्रिकेट के महाकुंभ में 1992 से 2011 के बीच 45 मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच 44 पारियों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक और 15 अर्धशतक निकले।