Home SPORTS “भविष्य में एक दिन हमारे पास टी20 विश्वकप होगा”, वर्ल्डकप पहले राशिद को इसलिए हैं पूरा यकीन

“भविष्य में एक दिन हमारे पास टी20 विश्वकप होगा”, वर्ल्डकप पहले राशिद को इसलिए हैं पूरा यकीन

0
“भविष्य में एक दिन हमारे पास टी20 विश्वकप होगा”, वर्ल्डकप पहले राशिद को इसलिए हैं पूरा यकीन

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अपने खेल को लेकर तो चर्चा में रहते हैं.

साथ खेल को लेकर अपने समर्पण की वजह से भी वह सुर्खियां में रहते हैं. राशिद खान ने अफगानिस्ता के भविष्य में विश्व चैंम्पियन बनने की उम्मीद जताई है.

उन्होने कहा है कि हमने पिछले 10 सालों में बहुत कुछ हासिल किया है. हमारे पास कौशल है और हमें खुद विश्वास है. हम चाहते हैं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पास भविष्य में विश्वकप हो.

राशिद ने टीम की तारीफ करते हुए कहा है कि, “हमने एक टीम के रूप में पिछले 10 वर्षों में बहुत कुछ हासिल किया है. हम जहां से आए हैं हमारे पास सुविधाएं नहीं हैं, हम उस चरण से आए हैं और हमने बहुत सारे विश्व कप खेले हैं. एक टेस्ट टीम बनने का हर देश का सपना होता है। हमारे पास एक टेस्ट टीम है और हमने टेस्ट मैच भी खेले हैं.”

दुनिया के चोंटी के गेंदबाजों में शुमार राशिद खान इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. राशिद ओवर ऑल 280 टी20 मैचों में 387 विकेट ले चुके हैं. उन्होने इंटरनेशनल करियर में 51 टी20 मुकाबलों में 95 विकेट चटकाए हैं.

राशिद अफगानिस्तान को टी20 की एक मजबूत टीम के रूप मे देखते हैं. उन्होने कहा कि “हमारा लक्ष्य है कि भविष्य में एक दिन हमारे पास विश्व कप हो, खासकर हमारे पास टी20 विश्व कप जीतने की क्षमता भी है और यह पूरे देशवासी चाहते हैं. यही हर किसी का सपना है, यही हर खिलाड़ी का लक्ष्य है. और हम हैं और उस लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम. हमें अपने कौशल और खुद पर विश्वास है, और मुझे पूरा यकीन है कि हम भविष्य में उस लक्ष्य को हासिल करने जा रहे हैं।”

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान 25 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अलावा दो क्वालीफायर टीमों में से प्रथम से खेलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here