Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2023/24 संस्करण में दुसरे दिन कई अहम मुकाबले खेले गये। Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 में दूसरे दिन कई शतक लगे| अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और विष्णु विनोद के शतक ज्यादा सुर्खियों में रहे। वहीं, आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के सबसे तेज T20 अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया। आइये एक नजर डालते हैं प्रमुख मुकाबलों पर-
बंगाल vs राजस्थान
मोहाली (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali) में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने ऋत्विक रॉय की 32 गेंदों में 51 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 172/7 का स्कोर खड़ा किया। मुकाबले में राजस्थान के लिए खलील अहमद ने सबसे अधिक तीन विकेट और दीपक चाहर ने दो विकेट हासिल किये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम पूरे ओवर खेलकर 143/9 के स्कोर तक ही पहुँच सकी। राजस्थान की तरफ से अभिजीत तोमर ने सबसे अधिक 48 रन बनाये|
तमिलनाडु vs उत्तर प्रदेश
देहरादून (Kasiga College Ground, Dehradun) में खेले गये मैच में उत्तर प्रदेश को 8 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मुकाबले (Tamil Nadu vs Uttar Pradesh, Group E) में पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की टीम ने साईं सुदर्शन 46 रन व विजय शंकर के 42 रनों की मदद से 20 ओवर में 146/6 का स्कोर खड़ा किया। Tamil Nadu vs Uttar Pradesh, Group E मैच में यूपी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और 31 रन देकर तीन विकेट लिए। 147 रनों के लक्ष्य के जवाब में उत्तर प्रदेश पांच विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी। यूपी की तरफ से समीर रिजवी ने 46 गेंद पर 6 चौके और 05 छक्के जड़ते हुए नाबाद 75 रन और रिंकू सिंह ने 26 गेंदों में 22 रन की बेहद धीमी पारी खेली।