Chile Women tour of Argentina, 2023: अनिश्चिताओं से भरे खेल क्रिकेट में अर्जेंटीना की महिला क्रिकेट टीम ने टी 20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह रिकॉर्ड अर्जेंटीना की महिला क्रिकेट टीम ने ने चिली टीम के खिलाफ कायम किया। अर्जेंटीना का यह रिकॉर्ड इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है।
सेंट अल्बान्स (St Albans Club, Corimayo, Buenos Aires) में खेले गये पहले टी20 मैच में अर्जेंटीना की महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को चिली पर शानदार जीत हासिल की। मुकाबले (Argentina Women vs Chile Women, 1st T20I) में अर्जेंटीना ने केवल 20 ओवरों में एक विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 427 रनों का ऐतिहासिक स्कोर खड़ा किया।
Argentina Women vs Chile Women, 1st T20I
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन
मैच (Argentina Women vs Chile Women, 1st T20I) में सर्वोच्च टीम स्कोर के अलावा एक ही ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया। मैच (Argentina Women vs Chile Women, 1st T20I के दौरान चिली की फ्लोरेंसिया मार्टिनेज ने सिर्फ एक ओवर में 52 रन खर्च कर दिए। इस दौरान Florencia Martinez ने ओवर में रिकॉर्ड 17 नो-बॉल भी डाली। गौरतलब है कि यह किसी भी गेंदबाज द्वारा एक ही ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड है| एक ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने का रिकॉर्ड फ्लोरेंसिया मार्टिनेज (Florencia Martinez) के नाम हो चुका है।