शनिवार को विश्वकप 2023 का 12वां मुकाबला खेला गया. यह मैच दो चिर प्रतिद्वदी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में खिलाड़ियों के अलावा मैच के अंपयार मराइस इरास्मस (Marais Erasmus) भी चर्चा में रहे. इरासमस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें रोहित शर्मा उन्हे अपने डोले दिखा रहे हैं. इसके अलावा मैच में कई और मौके आए जब इरासमस चर्चा मे रहे. आइये जानते हैं इरासमस के बारे में.
दुनिया के श्रेष्ठ अंपायरों में से एक हैं Marais Erasmus
58 वर्षीय मरे इरासमस Marais Erasmus की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में होती है. वह 2007 से लगातार अंपायरिंग कर रहे हैं. वह अब तक 100 से अधिक वनडे मैच में अंपारिंग कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होने 70 से ज्यादा टेस्ट, 40 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 18 महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में अंपारिंग की है. इरामसम ने पिछले ही दिनों उन्होने रूडी कर्टजन और डेविड ओरचार्ड जैसे अंपायर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. इरामसम 100 या उससे अधिक वनडे मैच में अंपरिंग करने वाले विश्वकप के 18वे अंपायर हैं.
ये उपलब्धि हासिल करने पर गर्व- इरासमस
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अनुसार इरासमस ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं इतने लंबे समय से अंपायरिंग कर रहा हूं कि यह उपलब्धि हासिल कर रहा हूं. ऐसी कड़ी परिस्थितियों में लंबे समय तक बने रहना आसान नहीं है, क्योंकि हम हर समय जांच के दायरे में रहते हैं, इसलिए इस उपलब्धि तक पहुंचने पर मुझे गर्व है.
मराइस इरास्मस का क्रिकेट करियर
मराइस इरास्मस ने 1989 से 1997 तक साउथ अफ्रीका के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है. उनकी पहचान घरेलू क्रिकेट में एक तेज़ गेंदबाज के रूप में रही है. उन्होने 53 प्रथम श्रेणी मैचों में 131 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उनके एक शतक समेत 1913 रन दर्ज हैंं. मरे ने लिस्ट ए के 55 मैचों में 322 रन बनाने के साथ 48 विकेट भी हासिल किए हैं.