ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के नौवें मैच (India vs Afghanistan, 9th Match) में भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान (IND vs AFG) को 8 विकेट से शिकस्त दी| इस जीत के साथ ही भारत ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
मुकाबले (India vs Afghanistan, 9th Match) में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 272/8 का मजबूत स्कोर बनाया| जवाब में भारत ने 35 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर धमाकेदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 84 गेंदों में चौकों-छक्कों की झड़ी से 131 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने।
जीत के बाद टीम इंडिया ने पॉइंट टेबल में लगाई छलांग
अफगानिस्तान के विरुद्ध टीम इंडिया को इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में भी काफी फायदा मिला है। भारत ने जीत ले साथ विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। चौथे पायदान से भारत प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान को पीछे छोड़ता हुआ दूसरे स्थान पर आ गया है। पहले स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम विराजमान है।