India vs Afghanistan, 9th Match: वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का दूसरा मैच अफगानिस्तान के साथ खेला जा रहा है. टीम इंडिया जीत की लय बरकरार रखते हुए यह मैच भी अपने नाम करना चाहेगी. वहीं अफगानिस्तान भी जीत के इरादे से मैदान में उतरी है. मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
मैच (India vs Afghanistan, 9th Match) में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवेर्स में आठ विकेट खोकर 272 रन का स्कोर खड़ा किया. गौरतलब है कि अफगानिस्तान का भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ये सबसे बड़ा स्कोर है. अफगानिस्तान की तरफ से India vs Afghanistan, 9th Match में सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने दिया.
वहीं, अजमतुल्लाह ओमरजई ने 62 रन की बेहतरीन और आकर्षक पारी खेली. इन दोनों के अलावा कई अन्य अफगानी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. 22 रन बनाने वाले इब्राहिम जादरान टीम के तीसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे. राशिद और मुजीब ने कुछ आकर्षक शॉट्स खेले.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किये. वहीं उपकप्तान हार्दिक पांड्या को दो, शार्दुल और कुलदीप को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. मोहम्मद सिराज इस मैच में सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में कोई विकेट लिए बिना 76 रन लूटा दिए.
Most 50-plus scores for Afghanistan in World Cups
3 – Hashmatullah Shahidi
2 – Najibullah Zadran
2 – Samiullah Shinwari
Highest innings scores for Afghanistan in World Cups
288 vs West Indies, Leeds, 2019
272/8 vs India, Delhi, 2023
247/8 vs England, Manchester, 2019