Home SPORTS इन 6 खिलाड़ियों की अनदेखी करना विश्वकप में भारत को पड़ सकता है भारी, IPL में मचा रहें हैं गदर

इन 6 खिलाड़ियों की अनदेखी करना विश्वकप में भारत को पड़ सकता है भारी, IPL में मचा रहें हैं गदर

0
इन 6 खिलाड़ियों की अनदेखी करना विश्वकप में भारत को पड़ सकता है भारी, IPL में मचा रहें हैं गदर

विश्वकप 2021 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है.

इससे पहले यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 में भारतीय खिलाड़ी अपने प्रदर्शन का जौहर दिखा रहे हैं. हांलकी, भारतीय टीम में चुने गए कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. कुछ ऐसे खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में गदर मचा रखा है जिनकी अनदेखी की गई थी. जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि कहीं इन खिलाड़ियों की अनदेखी करना भारतीय टीम को महंगा न पड़ जाए. आइये देखते हैं इन खिलाड़ियों को.

1- हर्षल पटेल
30 वर्षीय हर्षल पटेल आरसीबी के लिए खेल रहे हैं. वह अब तक 10 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उन्होने एक हैट्रिक भी ली है. हर्षल पर्पल कैप की लिस्ट में सबसे आगे हैं.

2- औवेश खान
दिल्ली कैपिटल के औवेश खान ने अपनी गेंदबाजी के काफी प्रभावित किया है. आईपीएल 2021 में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. आवेश ने अब तक 11 मैंचों में 18 विकेट हासिल किए है. उनका इकॉनमी रेट 7.31 का है.

3- ऋतुराज गायकवड़
चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवड़ शानदार फॉर्म में हैं. उन्होने इस सीजन में 10 मैचों में 40.22 की औसत से 362 रन बनाए हैं. उन्होने 2020 के सीजन में भी 300 से अधिक रन बनाए थे.

4- वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा ऑलरांउडर वेंकटेश अय्यर ने दूसरे हाफ के केवल 4 मैच खेलकर ही दिल जीत लिया है. वेंकटेश अय्यर ने 4 मैचों में 42 की औसत से 126 रन बनाए हैं. इसके अलावा 2 विकेट भी लिए हैं.

5- संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होने अभी तक 10 मैचों में 54.12 की औसत से 433 रन बनाए हैं. सैमसन ने इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं.

6- मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड दौरे पर घातक गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज को विश्वकप टीम में जगह न देने का फैसला हैरानी भरा रहा है. सिराज टेस्ट ही नहीं बल्कि सीमित ओवर के क्रिकेट में भी शानदार खिलाड़ी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here