ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के आठवें मैच में पाकिस्तान ने हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में श्रीलंका को 6 विकेट से पराजित किया| इसके साथ ही पाकिस्तान ने वर्ल्डकप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मैच (Pakistan vs Sri Lanka, 8th Match) श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 344/9 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया|
लंका के द्वारा सेट किये गये टारगेट के जवाब में पाकिस्तान ने 49वें ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल की| इसके साथ ही पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीतने का नया रिकॉर्ड भी कायम किया। मुकाबले (Pakistan vs Sri Lanka, 8th Match) में श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने 77 गेंदों में 122 और सदीरा समरविक्रमा ने 89 गेंदों में 108 रनों की धुआंधार शतकीय पारियां खेली। दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने 121 गेंदों में 131 और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने 103 गेंदों में 113 रनों की जबरदस्त पारियां खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के 2 विकेट 7.2 ओवर में गिर चुके थे। रिजवान और शफीक दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी हुई। 34वें ओवर में शफीक अपना शतक पूरा करने के बाद आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की पारी को संभाले रखा। इसके बाद 45 वें ओवर में सऊद शकील भी 31 रन बनाकर आउट हो गए| शकील के बाद बल्लेबाजी करने आए इफ्तिखार अहमद ने 10 गेंदों में 4 चौके जड़कर टीम को 49वें ओवर में ही जीत दिला दी।
पाकिस्तान कि टीम ने रचा इतिहास
पाकिस्तान कि टीम श्रीलंका के विरुद्ध जीत के साथ वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा रन चेज करने वाली दुनिया की नंबर-1 टीम बन गई है। इसके साथ ही वनडे विश्व कप के 13 संस्करणों में 300 से अधिक रनों के मामले में सबसे ज्यादा रन का पीछा करने का रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम दर्ज था। आयरलैंड ने इंग्लैंड के विरुद्ध 329 रनों का पीछा किया था।
वर्ल्ड कप में सबसे बड़े रन चेज के रिकॉर्ड
पाकिस्तान 345/4 श्रीलंका 2023
आयरलैंड 329/7 इंग्लैंड 2011
बांग्लादेश 322/4 स्कॉटलैंड 2015
बांग्लादेश 322/3 वेस्टइंडीज 2019