ICC Cricket World Cup 2023: चेन्नई (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेले गये आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के पांचवें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 6 विकेट से शिकस्त दी| जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्डकप में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। मुकाबले (India vs Australia, 5th Match) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में सिर्फ 199 रन बनाकर पवेलियन लौट गई|
टीम इंडिया की वापसी और जीत
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए 42वें ओवर में चार विकेट खोकर टार्गेट अर्जित कर लिया। मैच में टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने सबसे अधिक 97 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेली| लोकेश राहुल को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया| वहीं विराट कोहली ने 85 रनों की शानदार पारी खेली|
शतक से चूके के एल राहुल
भारतीय पारी के दौरान राहुल ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंद में नाबाद 97 रन का योगदान दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल को उम्दा पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है| आखिरी लम्हों में राहुल अपने शतक के करीबी थे| हालांकि हार्दिक पांड्या के छक्के और खुद के लगाये गये छक्के की वजह से शतक पूर्ण नहीं कर सके|
शतक न जड़ने पर हताश हुए राहुल
राहुल ने खुद भी कहा कि मुझे समझ में आया कि अगर मैं एक चौका और एक छक्का लगाने में कामयाब हो जाता हूं तो यह पूरा हो सकता है| हालांकि आखिरी गेंद कुछ ज्यादा ही अच्छे से बल्ले पर आ गई और वो छक्के में तब्दील हो गयी| वहीं फैंस हार्दिक के छक्के जड़ने की वजह से उनकी आलोचना कर रहे हैं| आपको क्या लगता ?