राजकोट (Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot) में खेले गए ईरानी कप (Irani Cup) में रेस्ट ऑफ इंडिया ने सौराष्ट्र को 175 रनों के विशाल अंतर से रौंदकर ट्रॉफी अपने नाम की। इरानी कप के तीसरे दिन सौराष्ट्र की पहली पारी 214 के स्कोर पर सिमटी| रेस्ट ऑफ इंडिया को पहली पारी के स्कोर 308 के आधार पर सौराष्ट्र पर 94 रनों की बढ़त मिली।
सौराष्ट्र की गेंदबाजी के समक्ष अपनी दूसरी पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया ने 160 रन बनाये| इस तरह से मैच (Saurashtra vs Rest of India, Irani Cup) जीतने के लिए सौराष्ट्र को 255 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टीम सिर्फ 79 रन बनाकर ढेर हो गई| आपको बता दें ये ईरानी कप के इतिहास का सबसे कम स्कोर भी है। मैच (Saurashtra vs Rest of India, Irani Cup) में रेस्ट ऑफ इंडिया के सौरभ कुमार को (39, 4/65 और 6/43) के प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे दिन के स्कोर 212/9 से आगे खेलने उतरी सौराष्ट्र ने कप्तान जयदेव उनादकट का विकेट गंवाया। जयदेव 19 रन बनाकर आउट हुए| इस तरह सौराष्ट्र की पहली पारी महज 83.2 ओवर में सिमट गई। रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से सौरभ कुमार ने चार और वी कवेरप्पा ने तीन विकेट चटकाए।
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया की शुरुआत शानदार रही| सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। मयंक अग्रवाल अर्धशतक से चूक गए और 49 के निजी स्कोर पर आउट हुए। सुदर्शन भी 43 रन का योगदान देकर चलते बेन। कप्तान हनुमा विहारी ने 22 और सरफ़राज़ खान ने 13 रन की पारी खेली। हालांकि अन्य बल्लेबाज नही चले सके और 52 ओवर में ही पूरी टीम ढेर हो गई। रेस्ट ऑफ इंडिया ने अपने आखिरी 9 विकेट सिर्फ महज 75 रन पर गंवा दिए।
सौराष्ट्र के लिए सबसे अधिक पार्थ भट्ट ने सात और धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने तीन विकेट हासिल किये। 255 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। टीम के लिए सबसे ज्यादा 21 रन धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने बनाये। वहीं अनुभवी चेतेश्वर पुजारा सिर्फ 7 रन का योगदान दे सके। रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से सौरभ कुमार ने सबसे अधिक छह और शम्स मुलानी ने तीन विकेट हासिल किये।