Home SPORTS VIDEO: चीन में राष्ट्रगान के दौरान फूट-फूटकर रोये साईं किशोर, कोच लक्ष्मण ने दिखाए टशन, भावुक हुए फैन्स

VIDEO: चीन में राष्ट्रगान के दौरान फूट-फूटकर रोये साईं किशोर, कोच लक्ष्मण ने दिखाए टशन, भावुक हुए फैन्स

0
VIDEO: चीन में राष्ट्रगान के दौरान फूट-फूटकर रोये साईं किशोर, कोच लक्ष्मण ने दिखाए टशन, भावुक हुए फैन्स

India vs Nepal, Quarter Final 1: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में मंगलवार को भारत और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच क्वार्टर फाइनल (India vs Nepal, Quarter Final 1) खेला गया। मैच (India vs Nepal, Quarter Final 1) में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया|

India vs Nepal, Quarter Final 1 में पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई| नेपाल की टीम निर्धारित 20 ओवर में केवल 179 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ एशियन गेम में भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

नेपाल के खिलाफ कैप मिलने के बाद साई अपने इमोशंस पर काबू नहीं कर पाए। मैच से पहले जब दोनों देशों का राष्ट्रगान बज रहा था तब युवा खिलाड़ी साई किशोर की आंखों से आंसू टपकाते नजर आए। साईं को ऐसे भावुक देखकर हर कोई इमोशनल हो गया।

आपको बताद दें तमिलनाडु प्रीमियर लीग और भारतीय घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद साई किशोर को 2020 सीज़न से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा था। आईपीएल में साईं ने कुल पांच मैच खेले, जिसमें 20.17 के औसत से छह विकेट लिए हैं।