Home SPORTS Irani Cup 2023: सरफराज हुए फ्लॉप, हार्दिक के चेले ने खेली तूफानी पारी, युवराज व जडेजा की कातिलाना गेंदबाजी

Irani Cup 2023: सरफराज हुए फ्लॉप, हार्दिक के चेले ने खेली तूफानी पारी, युवराज व जडेजा की कातिलाना गेंदबाजी

0
Irani Cup 2023: सरफराज हुए फ्लॉप, हार्दिक के चेले ने खेली तूफानी पारी, युवराज व जडेजा की कातिलाना गेंदबाजी

Saurashtra vs Rest of India, Irani Cup: राजकोट में रविवार से ईरानी कप (Irani Cup) का आगाज हुआ। ईरानी कप के पहले दिन का खेल काफी हद तक सौराष्ट्र के नाम रहा। ईरानी कप के पहले दिन स्टंप्स तक पहले खेलते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया ने 90 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 298 का स्कोर बना लिया था।

रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharshan) ने 72 रन की उपयोगी पारी खेली। वहीं टीम के कप्तान हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) व सरफराज खान जैसे बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। सौराष्ट्र के लिए पार्थ भुट सबसे सफल गेंदबाज रहे और 4 विकेट चटकाए।

ईरानी कप (Saurashtra vs Rest of India, Irani Cup) के पहले दिन टॉस जीतकर रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान हनुमा विहारी ने पहले बल्लेबाजी चुनी| हनुमा विहारी के फैसले को टीम के दोनों ओपनर्स ने सही साबित किया। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 18.2 ओवर में 69 रन की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज मयंक 53 गेंदों में छह चौके की मदद से 32 रन बनाकर धर्मेंद्रसिंह जडेजा की गेंद पर पवेलियन लौटे। रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम ने 30वें ओवर में 100 रन पूरे किये। सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने 101 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

लंच के बाद, हनुमा विहारी 33 रन बनाकर पार्थ भट्ट की गेंद पर आउट हो गये। इसके बाद सुदर्शन भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 164 गेंदों में 72 रन बनाकर 161 के स्कोर पर पवेलियन लौट गये। सरफ़राज़ खान ने निराश किय और सिर्फ 17 रन का योगदान देकर पवेलियन लौट गये। युवा बल्लेबाज यश ढुल भी 10 रन बनाकर आउट हो गये।

चाय के बाद, केएस भरत और शम्स मुलानी के बीच छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई। शस्म मुलानी ने 35 गेंदों में 32 और भरत ने 30 गेंदों में 36 रनों की ताबड़तोड़ पारियां खेली। निचले क्रम से सौरभ कुमार ने नाबाद 30 रन बनाये और टीम को 200 के पार पहुँचने में मदद की। नवदीप सैनी भी 8 रन बनाकर नाबाद हैं। मैच (Saurashtra vs Rest of India, Irani Cup) में सौराष्ट्र की तरफ से पार्थ भट्ट ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किये। वहीं धर्मेंद्रसिंह जडेजा और युवराजसिंह डोडिया को भी दो-दो विकेट हासिल किये।