ICC वनडे विश्व कप क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है। ICC वनडे विश्व कप में खेलने का मौका पाने वाला प्रत्येक खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहता है| ICC वनडे विश्व कप टूर्नामेंट में अबतक कई कीर्तिमान स्थापित किये गये हैं| आज के इस लेख में हम आपको वनडे विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं-
विश्व कप मैचों को मिलाकर ICC वनडे विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में भी मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं। महान बल्लेबाज सचिन ने 1992 से 2011 तक कुल 45 ICC वनडे विश्व कप मुकाबले खेले हैं, इन मैचों में सचिन ने 2278 रन बनाए हैं। ICC वनडे विश्व कप में सचिन ने 56.95 की औसत से रन बनाए हैं।
इसके अलावा दूसरे स्थान पर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली का नंबर आता हैं। रन मशीन विराट ने ICC वनडे विश्व कप में खेले गए कुल 26 मैचों में 46.81 की औसत से 1030 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 21 ICC वनडे विश्व कप मैचों में 55.88 की औसत से कुल 1006 रन बनाए हैं।
इस सूची में चौथे स्थान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 17 सिर्फविश्व कप मैचों में 65.20 की औसत से कुल 978 रन बनाए हैं। आपको बता दें रोहित शर्मा ने अभी तक सिर्फ दो ही वर्ल्ड कप सीजन खेले हैं, लेकिन फिर भी हिटमैन रोहित ने शानदार 978 रन बना लिए हैं। वहीं, इस सूची में पांचवें स्थान पर पूर्व कप्तान और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ हैं, द्रविड़ ने अभी तक खेले गए कुल 22 ICC वनडे विश्व कप मैचों में 61.42 की औसत से कुल 860 रन बनाए।