Home SPORTS 12 छक्के-32 चौके, ऑस्ट्रेलिया के दो धुरंधरों ने मचाई तबाही, मैकग्रा बनी सिक्सर किंग, लेडी रसेल की पारी बेकार

12 छक्के-32 चौके, ऑस्ट्रेलिया के दो धुरंधरों ने मचाई तबाही, मैकग्रा बनी सिक्सर किंग, लेडी रसेल की पारी बेकार

0
12 छक्के-32 चौके, ऑस्ट्रेलिया के दो धुरंधरों ने मचाई तबाही, मैकग्रा बनी सिक्सर किंग, लेडी रसेल की पारी बेकार
SYDNEY, AUSTRALIA - OCTOBER 01: Tahlia McGrath and Ashleigh Gardner of Australia celebrate victory during game one of the T20 International series between Australia and the West Indies at North Sydney Oval on October 01, 2023 in Sydney, Australia. (Photo by Brendon Thorne/Getty Images)

West Indies Women tour of Australia, 2023: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी (North Sydney Oval, Sydney) में खेले पहले टी20 मुकाबले (Australia Women vs West Indies Women, 1st T20I) में वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। मुकाबले में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 मैचों की सीरीज (AUS-W vs WI-W) में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ताहलिया मैक्ग्रा ने सबसे ज्यादा रन बनाये| Australia Women vs West Indies Women, 1st T20I में मैक्ग्रा ने 32 गेंदों में 60 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। इसके अलावा, ओपनिंग करने आईं एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने भी बेहतरीन पारी खेली और शानदार अर्धशतक बनाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत का रास्ता तैयार किया।

मुकाबले (Australia Women vs West Indies Women, 1st T20I) में टॉस गंवाकर, वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 147 रन बनाये। विंडीज महिला टीम की तरफ से कप्तान हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा रन बनाये और 99 रनों की नाबाद पारी खेली। मैथ्यूज ने अपनी पारी में 12 चौके और 04 छक्के लगाये| इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका|

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ताहलिया मैक्ग्रा और एलिसा हीली की अर्धशतकीय पारियों की मदद से आसान जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 13.2 ओवर में हासिल कर लिया| गार्डनर 13 रन बनाकर नाबाद रही| बेथ मूनी महज 11 रन बना सकी| ताहिला उसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली महिला बल्लेबाज बन गईं|