Home SPORTS टेस्ट से संन्यास के बाद मोईन अली ने साझा किया दर्द, कहा- कुक की वजह से मेरा करियर बर्बाद हुआ

टेस्ट से संन्यास के बाद मोईन अली ने साझा किया दर्द, कहा- कुक की वजह से मेरा करियर बर्बाद हुआ

0
टेस्ट से संन्यास के बाद मोईन अली ने साझा किया दर्द, कहा- कुक की वजह से मेरा करियर बर्बाद हुआ

मोईन अली ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

इंग्लैंड के हरफनमौला ऑलरांउडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक रिटायरमेंट की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया. उन्होने अचानक बड़ा फैसला लेते हुए कहा था वह सीमित ओवर की क्रिकेट पर अपना फोकस करना चाहते हैं.

मोईन अली इस समय भारत में आईपीएल खेल रहे हैं. उन्होने रिटायरमेंट के बाद मोईन अली ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. मोईन अली ने अपने टेस्ट क्रिकेट में कम सफल होने का जिम्मेदार पूर्व इंग्लिश कप्तान एलिस्टर कुक को ठहराया है.

मोईन अली ने ईएसपीएन से बातचीत के दौरान कहा कि अगर उन्हे थोड़ा मौका और मिलता तो वह भी बेन स्टोक्स की तरह सफल ऑलरांउडर होते.

उन्होने कहा है कि ‘मुझे याद है जब हमनें न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015 में लॉर्ड्स टेस्ट खेला था. उस टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने नंबर 8 पर खेले थे और मैं नंबर 6 पर. स्टोक्स ने उस मैच में 92 और 101 रनों की पारी खेली थी। वहीं गेंद से भी उन्होंने 38 रन देकर 3 विकेट लिए थे.’

मोईन ने आगे कहा कि ‘मैंने छठे नंबर पर अपने आखिरी टेस्ट में 60 रन बनाए थे और उसके बाद एलिस्टर कुक ने मुझसे कहा, ‘देखो, मुझे पता है कि तुम अच्छा खेल रहे हो, लेकिन हम चीजों को बदलने जा रहे हैं. हमें लगता है कि स्टोक्स इससे भी अच्छा कर सकता है. एलिस्टर कुक की ये बात मेरे लिए काफी निराशाजनक थी.

हांलकी मोईन अली ने बेन स्टोक्स की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं. लेकिन मुझे कभी-कभी लगता है अगर मुझे बल्लेबाजी में थोड़ा और मौका दिया जाता, तो मैं बेन स्टोक्स जैसा खिलाड़ी हो सकता था. मैं बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर में खेलना पसंद करता हूं. लेकिन मुझे उतने मौके नहीं मिल सके. इस वजह से मेरा बल्लेबाजी करियर बर्बाद होता चला गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here