भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन जल्द ही होने वाला है। क्रिकेट इस महाकुंभ के शुरु होने में महज चंद दिन ही शेष बचे हुए हैं। फिलहाल सभी टीमें वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैच में एक दूसरे का सामना कर रही है। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी केशव महाराज (Keshav Maharaj) केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर पर पूजा-अर्चना करने पहुंचे। अफ़्रीकी स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) के मंदिर में पहुंचने की फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है।
पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे अफ्रीका के स्टार गेंदबाज केशव महाराज
दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दो फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में केशव महाराज (Keshav Maharaj) केरल के तिरुवनंतपुरम के ऐतिहासिक पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन करें के लिए पहुंचे। इस दौरान केशव महाराज (Keshav Maharaj) भारत के पारंपरिक परिधान में नजर आए।
View this post on Instagram
अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पारंपरिक पोशाक लुंगी पहन रखा था। केशव महाराज ने इन फोटोज के साथ कैप्शन भी लिखा है। दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने लिखा कि, ‘क्या शानदार अनुभव रहा श्री पद्मनाभस्वामी के संध्या में दर्शन करके। ओम नमो भगवते वासुदेवाय।’
स्पिनर केशव महाराज का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वह केशव महाराज के फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने भगवान से दक्षिण अफ्रीका के पहले वर्ल्ड कप खिताब की दुआ मांगी है।