Home SPORTS VIDEO: 66666..बाबर के छक्कों के तूफ़ान में उड़े गेंदबाज, 5 ओवर में जीता मैच, 6 गेंद पर जड़े 34 रन

VIDEO: 66666..बाबर के छक्कों के तूफ़ान में उड़े गेंदबाज, 5 ओवर में जीता मैच, 6 गेंद पर जड़े 34 रन

0
VIDEO: 66666..बाबर के छक्कों के तूफ़ान में उड़े गेंदबाज, 5 ओवर में जीता मैच, 6 गेंद पर जड़े 34 रन

Asian Games Mens T20I 2023: कंबोडिया और हांगकांग के बीच खेले गए मुकाबले में बाबर हयात ने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. चीन के हांग्झो में Asian Games Mens T20I 2023 के ग्रुप बी में खेले गए 5वें मुकाबले (Cambodia vs Hong Kong, 5th Match, Group B) में कंबोडिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी की.

मैच (Cambodia vs Hong Kong, 5th Match, Group B) में पहले खेलते हुए कंबोडिया की पूरी टीम सिर्फ 70 रन पर ही पवेलियन लौट गई. कम्बोडिया (Cambodia) टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 27 रन ओपनर राम शरन ने बनाए. हांगकांग की गेंदबाजी के सामने इसके अलावा 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए. इसके अलावा टीम (Cambodia) के कप्तान लुकमन बट्ट ने भी दूसरे सबसे अधिक 17 रन की पारी खेली.

हांगकांग की तरफ से नसरुल्ला राणा ने कंबोडिया के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया. मुकाबले में नसरुल्ला राणा ने कुल 4 विकेट हासिल किये. मैच में असली कमाल पहले नंबर के बल्लेबाज बाबर हयात ने किया. हांगकांग की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को 20 ओवरों में 71 रन बनाने का लक्ष्य मिला. टीम के कप्तान निजाकत खान ने 21 गेंद पर 34 रन ठोके.

वहीं मोहम्मद खान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रीज पर बाबर हयात आए और बाबर आते ही मैदान के चारों तरफ चौके- छक्कों की बारिश शुरू कर दी. बाबर हयात ने सिर्फ 12 गेंद पर 40 रन ठोक दिए. अपनी पारी में बाबर ने 5 गगनचुंबी छक्के और 1 चौका लगाया. बाबर ने अपनी पारी के दौरान 333.33 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. अंत में हांगकांग की टीम 5.5 ओवरों में मैच जीतने में सफल रही.